Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

इंटरकोंटिनेंटल कप : आज चीनी ताइपे से भिड़ेगा भारत

Published

on

Loading

मुंबई, 1 जून (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम एएफसी एशियन कप के क्वालीफाइंग मुकाबलों के अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए आज यहां मुंबई फुटबाल एरीना में हीरो इंटरकोंटिनेंटल कप के पहले मैच में चीनी ताइपे को हराकर जीत के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत करना चाहेगी। कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन के नेतृत्व में ब्लू टाइगर्स इस टूर्नामेंट को 2019 एएफसी एशियन कप के तैयारियों के रूप में देख रही है। चीनी ताइपे, केन्या एवं न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ मैच खेलना तैयारियों के लिहाज से फीफा रैंकिंग में 97वें पायदान पर मौजूद भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस टूर्नामेंट के जरिए कोच कुछ नए खिलाड़ियों का भी आकलन करना चाहेंगे।

मैच से पहले स्टीफन कांस्टेनटाइन ने कहा, हम इस टूर्नामेंट के जरिए एएफसी एशिया कप की तैयारी करेंगे। मैं केन्या और न्यूजीलैंड की टीमों के खिलाड़ियों की क्षमता से भलिभांति परिचित हूं। ये खिलाड़ी यूरोप के क्लबों के लिए खेलते हैं। हम इन मैचों का इस्तेमाल अपने खेलों में सुधार के लिए करेंगे। केन्या और न्यूजीलैंड की टीमें हमारे लिए परेशानियां खड़ी करेंगी और हमें अपने खेल में विकास के लिए इनका सामना करने की जरूरत है। शारीरिक रूप से हम तैयार हैं। हालांकि, हमें रणनीतिक तौर पर तैयार होने की जरूरत है।

भारतीय टीम ने जून 2016 से लेकर अब तक 13 मैच खेले हैं और एक भी मैच में उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा। न्यूजीलैंड एवं केन्या जैसी टीमें भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है, हालांकि दोनों ही देशों ने इस प्रतियोगिता के लिए अपनी शीर्ष टीम नहीं भेजी है।

फीफा रैंकिंग में 121वें पायदान पर स्थित चीनी ताइपे के खिलाफ भारत जीत की प्रबल दोवेदार है। भारतीय टीम के अटैक का जिम्मा स्टार जेजे लालपेख्लुआ एवं कप्तान सुनील छेत्री पर होगा जबकि होलीचरण नारजरी एवं असीक कुरुनीयन विंग से उन्हें समर्थन प्रदान करने का प्रयास करेंगे, मिडफील्ड में सबकी नजरें उदांता सिंह पर होगी। छेत्री के लिए यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि यह अपने देश के लिए उनका 100वां मैच होगा।

गोल पोस्ट में गुरप्रीत सिंह संधू और डिफेंस में संदेश झिंगन एवं अनस इडाथोडीका टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।

दूसरी ओर, चीनी ताइपे 2019 एएफसी एशियन कप के लिए क्वालीफाई करने में कमयाब नहीं हो पाई लेकिन ब्रिटिश कोच गैरी व्हाइट के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है और इस टूर्नामेंट में वह बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर देने का माद्दा रखते हैं।

टीम :

गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, विशाल कैथ, अमरिंदर सिंह, संजीबन घोष।

डिफेंडर : लालरुथारा, दविंदर सिंह, प्रीतम कोटाल, अनास एडाथोडिका, संदेश झिंगन, सलाम रंजन सिंह, जैरी लारिनजुआला, नारायण दास, सुभाशीष बोस।

मिडफील्डर : उदांता सिंह, लालदानमविया राल्ते, सिमिनलेन डोंगल, धनपाल गणेश, सौविक चक्रवर्ती, मोहम्मद राफीक, रोवेलिन बोर्गेस, प्रणॉय हल्दर, अनिरुद्ध थापा, विकास जायरू, होलीचरण नारजरी।

फारवर्ड : सुनील छेत्री, बलवंत सिंह, जेजे लालपेख्लुआ, मानवीर सिंह, एलन देओरी, असीक कुरुनीयन।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending