Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

ईपीएस-95 पेंशनधारकों ने पीएफ कमिश्नर के दफ्तर पर लगाया ताला

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)| भारत के विभिन्न हिस्सों से हजारों की तादाद में यहां पहुंचे ईपीएस-95 के पेंशनधारकों ने सेंट्रल प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर मुख्यालय पर ‘ताला लगाया’। यह अभियान ईपीएस-95 पेंशनर्स संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत के नेतृत्व में किया गया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने कहा, श्रम मंत्री ने न्यूनतम मासिक पेंशन बढ़ाने का आश्वासन दिया था लेकिन यह सिर्फ खोखला साबित हुआ। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ई.पी.एफ.ओ.) द्वारा चलाई जा रही इस योजना में अभी तक न्यूनतम पेंशन 200 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक है। इस छोटी सी पेंशन राशि में बुजुर्गो का गुजारा काफी मुश्किल है।

उन्होंने कहा, पेंशनभोगी न्यूनतम मासिक पेंशन को बढ़ाकर 7,500 रुपये करने की मांग कर रहे हैं। पूरे देश में करीब 60 लाख पेंशनभोगी हैं। इनमें से 40 लाख लोगों को 1,500 रुपये मासिक से भी कम पेंशन मिल रही है जबकि सरकार के पास तीन लाख करोड़ रुपये का पेंशन कोष है।

वहीं ईपीएस-95 के राष्ट्रीय महासचिव विरेंद्र सिंह ने कहा, अगर 30 सितंबर 2018 तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो मैं अपने साथियों के साथ आमरन अनशन पर बैठूंगा। मुझे आशा है कि मोदी सरकार हमारी जाएज मांगों को पूरा करेगी।

पेंशनकर्ताओं की मुख्य मांगों में शामिल है- ई.पी.एफ.ओ. की ओर से जारी किया अंतरिम पत्र रद्द कर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ईपीएस- 95 पेंशनर्स को उच्च पेंशन की सुविधा दी जाए। पेंशनर्स ‘कोशियारी समिति’ की सिफारिशों के अनुसार न्यूनतम मासिक पेंशन को बढ़ाकर 7,500 रुपये किया जाए। ईपीएस- 95 पेंशनर्स और उनकी पत्नियों को मुफ्त मेडिकल सुविधाएं दी जाए। जिन रिटायर्ड कर्मचारियों को ईपीएस-95 योजना में शामिल नहीं किया गया, उन्हें उसका सदस्य बनाकर पेंशन योजना के तहत लाया जाए और पांच हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाए।

Continue Reading

IANS News

छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’, छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Published

on

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में ‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’ शुरू करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर में ‘गुड गवर्नेंस’ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए राज्य में ‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’ शुरू करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM)-रायपुर के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करेगी। इसके लिए छात्रों का चयन कैट परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में आईआईएम-रायपुर में कक्षाओं के साथ-साथ छात्रों को छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों में व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान किया जाएगा। पाठ्यक्रम की पूरी फीस राज्य सरकार वहन करेगी, साथ ही छात्रों को निर्धारित मासिक वजीफा भी प्रदान करेगी। यह योजना शासन में दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ राज्य के युवाओं को उच्च स्तरीय शिक्षा एवं प्रायोगिक अनुभव का अवसर प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ में पेशेवरों की एक ऐसी पीढ़ी तैयार करना है जो सरकार, एनजीओ, थिंक टैंक और निजी क्षेत्र के साथ मिलकर गवर्नेंस को बेहतर बनाने के क्षेत्र में काम करेगी।

 

Continue Reading

Trending