नेशनल
उप्र : अवैध शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
एटा, 12 जुलाई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके पास से 20 पेटी गैरप्रांतीय अवैध शराब, तीन चारपहिया, दो बाइक, भारी मात्रा में ढक्कन, रैपर और होलोग्राम बरामद किए हैं। पिलुआ थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह की टीम बुधवार तड़के भदवास बार्डर पर चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि सिकंदराराऊ की ओर से कुछ शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर जीटी रोड होकर इलाके में आने वाले हैं।
सूचना पर पिलुआ थानाध्यक्ष ने आबकारी निरीक्षक रणविजय सिंह को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने भदवास बार्डर, जीटी रोड पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान सिकंदराराऊ की ओर से दो मोटर साइकिल व तीन चारपहिया वाहन आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बदमाश गाड़ियां तेजी से भगाने लगे, जिन्हें टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
वाहनों की चेकिंग में करीब 20 पेटी अवैध गैरप्रांतीय शराब तथा भारी मात्रा में ढक्कन, रैपर और उप्र आबकारी के होलोग्राम बरामद हुए। इसके अलावा एक पेटी चंडीगढ़ निर्मित 48 पौवा भी मिले। पुलिस ने तीन चारपहिया वाहन व दो मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेते हुए पांच तस्करों सर्वेंद्र, दुर्वेश, गयाप्रसाद यादव, दुर्वेश यादव और मोहन यादव को गिरफ्तार कर लिया।
नेशनल
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शुरूआती रुझानों में दोबारा महायुति की सरकार बनती दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र में अकेले भाजपा 131 सीटों पर आगे है। वहीं कुल 221 सीटें पर महायुति आगे है। झारखंड की बात की जाए यहां पर JMM गठबंधन आगे चल रहा है। इस समय वह 49 सीटों पर आगे है।
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ। सत्ताधारी महायुति में बीजेपी ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 59 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी। वहीं दूसरी ओर एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए।
वहीं, शुरूआती रुझानों से उत्साहित भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महायुति अपने विकास कार्यों के कारण महाराष्ट्र में शानदार तरीके से सत्ता में वापस आ रही है। महाराष्ट्र चुनाव इस बात की लड़ाई थी कि जनता का जनादेश ‘विचार की विरासत’ को मिलेगा या ‘परिवार की विरासत’ को। महाराष्ट्र की जनता ने ‘विचार की विरासत’ को चुना और ‘परिवार की विरासत’ को हराया। झारखंड में अभी तक नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए हैं।
महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि अंतिम परिणाम आने दें। फिर, जिस तरह से हमने एक साथ चुनाव लड़ा था, उसी तरह सभी तीन पार्टियां एक साथ बैठेंगी और निर्णय लेंगी कि सीएम कौन होगा।
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
IANS News1 day ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं