Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उप्र : महिला सिपाही के फांसी लगाने की गुत्थी उलझी

Published

on

Loading

बांदा, 6 सितंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कमासिन थाना परिसर में बने आवास पर मंगलवार की शाम एक महिला सिपाही द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने के मामले की गुत्थी उलझ गई है। बरामद सुसाइड नोट से पुलिस मोहकमा कटघरे में खड़ा हो गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी गुरुवार को दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृत महिला सिपाही नीतू शुक्ला (25) के बिस्तर से एक कथित सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें चार सिपाहियों द्वारा उसे उत्पीड़ित किए जाने का जिक्र है।

पुलिस अधीक्षक एस.आनंद ने गुरुवार को बताया, तीन चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमॉर्टम कराया गया है और उसके उपनिरीक्षक पिता अनिल कुमार शुक्ला के आरोपों के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी सदर कुलदीप गुप्ता को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के अलावा बरामद सुसाइड नोट का अध्ययन करने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना डीजीपी कार्यालय लखनऊ को भी भेज दी गई है।

उधर, मृत महिला सिपाही के उपनिरीक्षक पिता अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि उनकी बेटी के बाहरी अंगों पर चोट के निशान पाए गए हैं। साथ ही सुसाइड नोट में लड़की ने चार सिपाहियों द्वारा घोर उत्पीड़न किए जाने के जिक्र से आत्महत्या संदिग्ध लग रही है।

हरदोई जिले में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात शुक्ला ने कहा, फोन पर बात करते वक्त मेरी बेटी बेहद डरी-सहमी रहती थी।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम कमासिन थाना परिसर में बने सरकारी आवास में नीतू शुक्ला नामक महिला सिपाही ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इस मामले में एसपी ने थानाध्यक्ष प्रतिमा सिंह को बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया था।

महिला सिपाही की कथित आत्महत्या ने यहां पुलिस महकमे को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सुसाइड नोट में प्रताड़ना के आरोपी सिपाहियों पर पुलिस के आला अफसरान अभी तक मेहरबान हैं।

Continue Reading

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending