मुख्य समाचार
एमआरएफ इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप का पहला दौर जीते गिल
श्रीपैरम्बदूर, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| मौजूदा चैम्पियन गौरव गिल ने रविवार को यहां एमआरएफ एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप-2018 के पहले दौर में पहला स्थान हासिल किया।
गौरव ने एमआरएफ 40वीं साउथ इंडिया रैली में यह श्रेय हासिल किया।
टीम महिंद्रा एडवेंचर के गौरव ने पहले दिन की अपनी बढ़त को जारी रखते हुए दूसरे दिन रविवार को सभी पांच चरण अपने नाम किए। गिल और उनके साथी मूसा शरीफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले दिन के अपने ही समय को 27 सेकेंड से बेहतर किया। इस टीम ने एक घंटे 28.43 मिनट समय के साथ कुल दूरी नापी।
टीम महिंद्रा एडवेंचर के ही अमृताजीत घोष ने दूसरा स्थान हासिल किया। अपने साथी चालक अश्विन नाइक के साध मिलकर घोष ने शानदार प्रदर्शन किया और अंतिम तीन चरणों में चमक बिखेरते हुए तीसरे से दूसरा स्थान हासिल किया।
बीते साल की भयानक दुर्घटना में लगी चोट से अब तक उबरने का प्रयास कर रहे घोष ने निडर होकर रेस में हिस्सा लिया और गिल को कड़ी चुनौती दी। घोष और नाइक ने कुल एक घंटे 30.39 मिनट के साथ दूसरा स्थान पाया।
आईएनआरसी-2 चालक कर्णा कादूर (अर्का मोटरस्पोर्ट्स) को पोडियम पर अंतिम स्थान से संतोष करना पड़ा। अंतिम समय तक घोष से आगे रहने के बाद भी पोडियम पर अंतिम स्थान पाने पर कादूर निराश होंगे। कादूर को अपने सह चालक निखिल वी पाई के साथ हालांकि आईएनआरसी-2 क्लास में पहला स्थान हासिल करने की खुशी होगी। बीते साल के विजेता राहुल कांथराज इस क्लास में दूसरे स्थान पर रहे।
फाल्कम मोटरस्पोर्ट्स के अरूर विक्रम राव और सोमाया एजी ने आईएनआरसी-3 क्लास में पहला स्थान हासिल किया। इन दोनों ने अपनी ही टीम के डीन मास्कारेनहास और श्रुप्था पाडीवाल को दोयम साबित किया।
अपनी जीत से खुश गौरव ने कहा, हमारा दिन शानदार रहा। नई कार को बेहतर हालत में रखने वाली टीम को मैं सलाम करता हूं। यह एक बिल्कुल नई कार थी और इसमें शुरूआत में कुछ समस्याएं थीं लेकिन हमारी टीम ने इस समस्या को खत्म किया और इसी कारण हमारा सप्ताहांत शानदार रहा। यह इस सीजन की शानदार शुरूआत है और मैं इस जीत से काफी खुश हूं।
इस रैली में कुल मिलाकर सात टीमें हिस्सा नहीं ले सकीं। इनमें अर्जुन राव भी शामिल हैं। यूनुस इलियास अपने आप को सबसे दुर्भाग्यशाली मान रहे होंगे क्योंकि पहले दिन की समाप्ति पर दूसरे स्थान पर थे लेकिन गियरबाक्स में खराबी के कारण वह रेस से बाहर होने पर मजबूर हुए।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर