Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

एमजी मोटर इंडिया ने आईआईटी दिल्ली से की भागीदारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)| चीन के सबसे बड़े कार निर्माता एसएआईसी मोटर कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि आईआईटी दिल्ली भारत के सबसे प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थानों में से एक है। इस भागीदारी के तहत आईआईटी दिल्ली के इंजीनियर छात्र कार के भीतर चाइल्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी और एप्लीकेशन विकसित करेंगे।

आईआईटी दिल्ली में एफआईटीटी (फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर) के रजत जयंती समारोह के अवसर पर शनिवार (28 जुलाई) को एमजी मोटर इंडिया और आईआईटी दिल्ली के बीच ‘जियोफेंसिंग फॉर चाइल्ड सेफ्टी थ्रू ईसीयू कंट्रोल’ नामक परियोजना के लिए भागीदारी की घोषणा की गई।

आईआईटी दिल्ली प्रोजेक्ट टीम एक ऐसे एप्लिकेशन पर काम कर रही है जो भारत में आने वाली एमजी कारों के मालिकों को बच्चों को ट्रैक करने और वे कहां हैं, इस बारे में उन्हें अलर्ट करता रहे। इसमें कार के भीतर उनके प्रवेश करने और बाहर निकलने से लेकर उनकी स्थिति की जानकारी तक शामिल है। यह एप्लिकेशन यूजर्स को अलर्ट भी करेगा, यदि वे पूर्व-निर्धारित रूट मैप से अलग हटते हैं।

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, एमजी मोटर इंडिया, भारत में हमारे भविष्य के ऑपरेशंस के साथ इनोवेटर्स, स्टूडेंट्स और स्टार्ट-अप्स के साथ भारत में आने वाली कारों के लिए टेक्नोलॉजी और फीचर्स विकसित करने की लगातार कोशिश कर रही है। यह प्रोजेक्ट कारों में बेहतर चाइल्ड सेफ्टी मैकेनिज्म साकार करने के प्रयासों को तेजी देने की कोशिशों के तहत महत्वपूर्ण कदम है। आईआईटी दिल्ली के इंजीनियर कार के भीतर चाइल्ड सेफ्टी और कुछ अन्य सुविधाएं पता करने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट एक्टिविटीज भी करेंगे।

एफआईटीटी के प्रबंध निदेशक डॉ. अनिल वाली ने कहा, आईआईटी दिल्ली, उद्योग की प्रमुख कंपनियों के साथ भागीदारी कर नई टेक्नोलॉजी विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें खुशी है कि समय के साथ जरूरी हो रही कार सेफ्टी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन पर रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए एमजी मोटर इंडिया के साथ हमारी साझेदारी हुई है।’

एमजी मोटर इंडिया का पहला प्रोडक्ट 2019 की दूसरी छमाही में बाजार में आने की उम्मीद है।

Continue Reading

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending