Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘एवेंजर्स : इनफिनिटी वार’ की भारत में धमाकेदार शुरुआत

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स : इनफिनिटी वार’ ने शुक्रवार को भारत में रिलीज के पहले दिन 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर फिल्म को धमाकेदार शुरुआत दी है। फिल्म में एक खलनायक ‘थानोस’ से 22 सुपरहीरो एकजुट होकर लड़ते हैं। ‘मारवल स्टूडियो’ की फिल्म ने 41.13 करोड़ रुपये का सकल कारोबार तथा 31.3 करोड़ रुपये का शुद्ध कारोबार किया है।

‘डिज्नी इंडिया’ के मुख्य विपणन अधिकारी तथा कार्यकारी अधिकारी बिक्रम दुग्गल ने आईएएनएस को बताया, ‘एवेंजर्स : इनफिनिटी वार’ इस साल की सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फिल्मों में से एक फिल्म है और भारतीय प्रशंसकों से मिली प्रतिक्रिया वास्तव में बेमिसाल है।

दुग्गल ने कहा, ऐतिहासिक कहानी, श्रोताओं के बीच लोकप्रिय किरदार और स्थानीय प्रयासों से फिल्म ने सिनेमाई दुनिया में एक मील का पत्थर स्थापित किया है।

फिल्म की कमाई से अचंभित फिल्म व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श ने ट्वीट किया, ‘एवेंजर्स : इनफिनिटी वार’ ने तोड़े रिकार्ड। बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल। 2018 में अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत। ये आंकड़े इसलिए भी चौंकाते हैं क्योंकि यह फिल्म मात्र 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। ‘मारवल’ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मारवल (मील का पत्थर) स्थापित कर दिया है। पूरव, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण.. ‘एवेंजर्स : इनफिनिटी वार’ देश भर में है।

उन्होंने कहा, इसने हॉलीवुड फिल्मों के लिए भारत में नए कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

आदर्श ने पहले दिन की कमाई और पूर्वालोकन भुगतान के आधार पर 2018 की अब तक की फिल्मों की सूची दिखाई। इसमें सबसे आगे ‘एवेंजर्स : इनफिनिटी वार’ (अंग्रेजी और भाषांतरित) है, इसके बाद ‘बागी 2’, ‘पद्मावत’, ‘पैडमैन’ और ‘रेड’ हैं।

फिल्म व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा ने ट्वीट किया, भारत में हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स : इनफिनिटी वार’ की पहले दिन 30 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कमाई।

फिल्म में रॉबर्ट डॉनी जूनियर, मार्क रुफेलो, बेनेडिक्ट कंबरबैच, स्कारलेट जोहांसन हैं।

इनके अलावा फिल्म में क्रिस इवांस, क्रिस हेम्सवर्थ, चैडविक बोसमैन और टॉम होलैंड भी हैं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending