बिजनेस
एसबीआई लाइफ ने लांच किया ‘एसबीआई लाइफ-सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा’ प्लान
नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)| देश की शीर्ष निजी जीवन बीमा कंपनी-एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने मंगलवार को ‘सबीआई लाइफ-सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा’ प्लान लांच करने की घोषणा की। यह एक व्यक्तिगत, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, नॉन-लिंक्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट है। यह समग्रता लिएहुए एक ऐसा व्यापक प्लान है, जो व्यक्ति को कैंसर के निदान पर वित्तीय रूप से सक्षम बनाने में मदद करेगा। उपचार की लागत और अप्रत्याशित खर्चो को वहन करके मरीज को वित्तीय स्थायित्व प्रदान करना एसबीआई लाइफ का लक्ष्य है। ये अप्रत्याशित खर्चे उपचार की प्रक्रिया के दौरान अथवा बाद में कभी भी वहन करने पड़ सकते हैं।
व्यापक कैंसर बीमा उत्पाद तीन लाभगत ढांचे के साथ प्रस्तुत किए जा रहे हैं- स्टैंडर्ड, क्लैसिक और इनहैंस्ड लाभ। ये लाभ कैंसर की विभिन्न अवस्थाओं- न्यूनतम से लेकर गंभीर और बहुत अधिक बढ़ी हुई अवस्था तक- को कवर करने के लिए दिए जा रहे हैं।
एसबीआई लाइफ के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अरिजीत बसु ने कहा, मेरा मानना है कि पिछले दशक में कैंसर के मामले बड़ी तेजी से बढ़े हैं। यह बीमारी पूरे परिवार के लिए हर तरह से बेहद तनावपूर्ण हो सकती है। व्यक्ति की ढ़ इच्छाशक्ति, सकारात्मकता और तकनीक की तरक्की ने इस भयंकर बीमारी को साध्य तो बना दिया है, लेकिन उपचार का खर्च पहले से बहुत अधिक बढ़ गया है। इसे वहन करना कई लोगों के बूते से बाहर हो जाता है। एसबीआई लाइफ-सम्पूर्ण कैंसर सुरक्षा के साथ हमारा उद्देश्य एक ऐसा बीमा उत्पाद उपलब्ध करवाना है, जो वित्तीय चिंताओं को परे रखते हुए पॉलिसीधारक को कैंसर से जूझने के लिए बेहतर ढंग से तैयार कर सके।
यह बीमा पॉलिसी 6 वर्ष से लेकर 65 वर्ष की आयु वाले लोगों के लिए उपलब्ध है। मैच्युरिटी की अधिकतम अवस्था 75 वर्ष होगी।
यह एक नियमित प्रीमियम भुगतान वाला उत्पाद है जिसकी बीमा अवधि 5 से 30 वर्ष तक हो सकती है। न्यूनतम बीमित राशि 10,00,000 रुपए है तथा अधिकतम बीमित राशि 50,00,000 रुपए है।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात
-
नेशनल2 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव