Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

‘ऑनर’ के किन-किन मॉडलों पर भारी छूट?

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)| ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न उत्पादों पर भारी छूट दी जा रही है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से लेकर कपड़े, जूते, एक्सेसरीज और किराना उत्पाद तक शामिल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा छूट स्मार्टफोनों पर मिल रही है। चीन की कंपनी हुआवेई की ऑनलाइन ब्रांड ‘ऑनर’ इस मौके पर भारी छूट दे रही है। कंपनी के तकरीबन सभी मॉडलों पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। हुआवेई के ई-कॉमर्स भागीदार – अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ऑनर स्मार्टफोन्स पर कई आर्कषक डील उपलब्ध हैं, जिनमें भारी छूट, नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स प्रमुख हैं।

अमेजन पर गणतंत्र दिवस सेल 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है, जहां ‘ऑनर 7एक्स’, ‘ऑनर व्यू 10’, ‘ऑनर 8’, ‘ऑनर 8प्रो’, ‘ऑनर 9आई’ और ‘ऑनर 6एक्स’ पर सेल शुरू हो चुकी है। अभी यह सेल केवल प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध है, जबकि 21 जनवरी से यह सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगी। वहीं, फ्लिपकार्ट पर भी 21 जनवरी से 23 जनवरी तक सेल चलेगी। सेल के दौरान इन मॉडलों पर भारी छूट दी जा रही है।

इनमें से अमेजन डॉट इन पर ‘ऑनर 7एक्स’ पर नो कॉस्ट ईएमआई (यानि ईएमआई पर खरीदने के लिए आपको कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा) के साथ ही अपना पुराना फोन बदलने पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। वहीं, ‘ऑनर व्यू 10’ पर नो कॉस्ट ईएमआई के साथ ही चुने हुए फोन्स पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

गणतंत्र दिवस ऑफर के तहत अमेजन डॉट इन पर ‘ऑनर 8’ पर 16,000 रुपये की छूट दी जा रही है तथा ‘ऑनर 8 प्रो’ पर 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा ‘ऑनर 6 एक्स’ पर 4,000 रुपये की छूट दी जा रही है। अमेजन इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी का कैशबैक दे रहा है तथा अमेजन पे बैलेंस से खरीदारी करने पर भी 10 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है।

ई-मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर ‘ऑनर 9 आई’ पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ‘ऑनर 8 प्रो’ पर 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है तथा ‘ऑनर 6 एक्स’ पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा सिटीबैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी कैशबैक दिया जाएगा।

आइए जानते हैं कि ‘ऑनर’ के किस मॉडल में क्या है खास और कौन सा मॉडल खरीदना आपके लिए बेहतर रहेगा।

‘ऑनर 7 एक्स’ स्मार्टफोन की कीमत – 32 जीबी वर्जन की 12,999 रुपये तथा 64 जीबी वर्जन की कीमत 15,999 रुपये है। नवंबर तक कंपनी ने कुल 4 करोड़ ‘ऑनर 7 एक्स’ डिवाइसों की बिक्री की है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो उच्चतम है तथा इसका डिस्प्ले 5.9 इंच है। इसकी बॉडी काफी स्लीक है। इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूअल पिछला कैमरा है जो फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस प्रणाली तथा एलईडी फ्लैश युक्त है। ‘ऑनर 7एक्स’ का स्क्रीन रेशो 18:9 है तथा इसका स्क्रीन बेजल विहीन है, जिससे वीडियो देखने और गेम खेलने का अनुभव बेहतर हो जाता है।

‘ऑनर व्यू 10’ की कीमत 29,999 रुपये है। यह एआई युक्त सबसे किफायती फोन है, जिसमें शक्तिशाली किरिन 970 चिपसेट है, जो न्यूरल-नेटवर्क प्रोसेसिंग यूनिट (एनपीयू) के साथ है। नए किरिन 970 में ऑक्टा-कोर एआरएम कोर्टेक्स सीपीयू और मेल-जी72 12 कोर जीपीयू है। इसका रैम 6 जीबी और इंटरनल मेमोरी 128 जीबी है तथा यह ईएमयूआईई 8.0 पर चलता है।

इसी तरह इसकी बैटरी 3,750 एमएएच की है और ऑनर की फास्ट चार्जिग क्षमताओं से लैस है, जो गेम खेलने वालों और फोन का भारी प्रयोग करने वाले यूजर्स के लिए आदर्श है। ‘ऑनर व्यू 10’ में हाई-डेफिनिसन 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूअल लेंस कैमरा है, जिसका अपरचर एफ/1.8 है और यह 2-इन-1 पीडीएएफ ऑटो फोकसिंग तकनीक से लैस है।

‘ऑनर 9आई’ एक क्वैड कैमरा स्मार्टफोन जो सेल्फी और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 17,999 रुपये है। इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूअल फ्रंट कैमरा है, जो असाधारण ‘बूका’ प्रभाव युक्त सेल्फी मुहैया कराता है। इसका 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा बेहतरीन तस्वीरें उतारने में सक्षम है। इसमें किरिन 659 चिपसेट है तथा 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम है। यह ईएमयूआई 5.1 यूआई (यूजर इंटरफेस) पर चलता है। इसकी बैटरी 3340 एमएएच की है, जो बड़ी आसानी से दो दिनों तक चल जाती है।

‘ऑनर 8 प्रो’ की कीमत 29,999 रुपये है। यह ‘ऑनर’ ब्रांड का फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन है, इसमें 2के डिस्प्ले, अधिक लंबी बैटरी लाइफ, ड्यूअल कैमरा सेटअप, 6 जीबी रैम, 128 जीबी रोम है, जो शक्तिशाली प्रदर्शन मुहैया कराता है।

‘ऑनर 6एक्स’ एक उच्च प्रदर्शन क्षमता वाला ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन है। इसमें 1.7 गीगाहट्र्ज का ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर है। ‘ऑनर 6’ एक्स दो वेरिएंट में आता है, जिसमें पहला 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम तथा दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी रोम है। इसका पिछला कैमरा 12 मेगापिक्सल का तथा अगला कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह स्मार्टफोन त्वचा के रंग की पहचान कर बेहतरीन सेल्फी खींचने में सक्षम है।

Continue Reading

Success Story

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending