Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

ऑस्कर्स : ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ को बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड

Published

on

Loading

फिल्म ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ को 87वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड मिला। लॉस एंजेलिस में हॉलीवुड स्थित डॉल्बी थियेटर में रविवार शाम आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड्स में डिजाइनर मिलेना कैनोनेरा को ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ के परिधान डिजाइन करने के लिए पुरस्कृत किया गया, जबकि फ्रांसिस हेनन और मार्क कुलियर को बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग श्रेणी में पुरस्कार जीता।

वेस एंडरसन द्वारा लिखित एवं निर्देशित फिल्म ‘द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल’ स्टीफन ज्वेग के लेखन से प्रेरित है।

फिल्म में राल्फ फिएंस, टोनी रिवोल्वरी, एफ. मुर्रे अब्राहम, मैथ्यू अमालरिक, एडरिन ब्रॉडी, विलियम डेफो, जेफ गोल्डब्लम, हार्वी कीटल, जूड लॉ, बिल मुर्रे और एडवर्ड नॉर्टन ने काम किया है।

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन की श्रेणी में कैनोनेरो सहित मार्क ब्रिजेस (इंहेरेंट वॉइस), कोलीन एटवुड (इनटू द वुड्स), एन्ना बी. शेफर्ड (मेलफिशेंट) और जैकलीन डुरान (मि. टर्नर) को नामांकन मिला था।

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग श्रेणी में बिल कोरसो एंड डेनिस लिड्डियार्ड (फॉक्सकैचर) और एलिजाबेथ यिआनी एवं डेविड व्हाइट (गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी) के लिए नामांकन मिला था।

Continue Reading

मनोरंजन

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों का मामूली कलेक्शन किया है। डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म क्रिटिक्स रिव्यू में भी लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाई। अब फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपयों की कमाई मेकर्स को निराश कर दिया है।

विदेशी कलाकारों से भरी है फिल्म

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई थी। फिल्म में टॉम मैकलेरेन के साथ जेनेट कार्टर, क्रिश्टीना गोदार्द, कैप्राइस ओटीटी, जो रसेल, माइक सार्स, एलिजा किम और जुलिया मेगन सुलिवन जैसे विदेशी कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म में लोगों ने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इस फिल्म का भविष्य इस वीकेंड पर तय हो जाएगा। फिल्म को सुजीत सिरकार ने डायरेक्ट किया है।

Continue Reading

Trending