Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

ऑस्कर : ‘इदा’ को बेस्ट फॉरन लैंग्वेज श्रेणी में पुरस्कार

Published

on

Loading

पोलैंड की फिल्म ‘इदा’ रविवार रात आयोजित हुए 87वें एकेडमी अवार्ड्स समारोह में ‘बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म’ के पुरस्कार से नवाजी गई। इससे पूर्व बाफ्टा पुरस्कार समारोह में इसने बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज का खिताब जीता था।

पावेल पव्लिकोव्स्की निर्देशित ‘इदा’ एक युवती की कहानी है, जो नन बनने की तैयारी कर रही है। जिसे उसके कान्वेंट से कुछ दिनों के लिए उसके परिचित के साथ एक संसारिक दुनिया में भेजा गया है। यह यात्रा उसे उसकी सीमित दुनिया से बाहर निकाल अलग अनुभवों के संपर्क में लाती है।

एकेडमी पुरस्कार समारोह में बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म श्रेणी में ‘इदा’ का मुकाबला ‘लेवियाथम’ (रूसी), ‘टैंगरिनेस’ (एस्टोनिया), ‘टिम्बकटुआ’ (मॉरिटानिया) और ‘वाइल्ड टेल्स’ (अर्जेटीना) फिल्मों से था।

इस श्रेणी में ‘लायर्स डाइस’ फिल्म भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी, जो पुरस्कारों की दौड़ में शॉर्टलिस्ट नहीं हो सकी।

भारत ने बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म श्रेणी में कभी ऑस्कर नहीं जीता है। वर्ष 2003 में 74वें एकेडमी अवार्ड्स में फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘लगान’ सिर्फ शीर्ष पांच में जगह बना पाई थी। इससे पूर्व ‘मदर इंडिया’ व ‘सलाम बांबे’ भी शीर्ष पांच फिल्मों में ही जगह बना पाई थी।

 

Continue Reading

मनोरंजन

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों का मामूली कलेक्शन किया है। डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म क्रिटिक्स रिव्यू में भी लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाई। अब फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपयों की कमाई मेकर्स को निराश कर दिया है।

विदेशी कलाकारों से भरी है फिल्म

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई थी। फिल्म में टॉम मैकलेरेन के साथ जेनेट कार्टर, क्रिश्टीना गोदार्द, कैप्राइस ओटीटी, जो रसेल, माइक सार्स, एलिजा किम और जुलिया मेगन सुलिवन जैसे विदेशी कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म में लोगों ने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इस फिल्म का भविष्य इस वीकेंड पर तय हो जाएगा। फिल्म को सुजीत सिरकार ने डायरेक्ट किया है।

Continue Reading

Trending