Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘ऑस्ट्रेलिया भारत युवा संवाद 2019’ अगले साल फरवरी में

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया और भारत के 30 प्रतिनिधि अगले साल 20 से 23 फरवरी तक सिडनी और मेलबर्न में आयोजित होने वाले ऑस्ट्रेलिया-इंडिया युवा संवाद 2019 में जुटेंगे और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। ऑस्ट्रेलिया-इंडिया युवा संवाद ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस साल बैठक का थीम ‘युवा गुणक को सक्रिय करना’ रखा गया है, जहां हम देखेंगे कि किस प्रकार से युवा नेतृत्व दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित कर सकते हैं। इसमें उन क्षेत्रों की पहचान की जाएगी, जहां युवाओं को ध्यान देना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया-इंडिया यूथ डॉयलॉग के अध्यक्ष करन आनंद ने बताया, हम उन क्षेत्रों की पहचान कर रहे हैं, जिस पर युवा नेतृत्व को ध्यान देना चाहिए, जहां हम तुरंत आगे की कार्रवाई कर सकें। युवा नेतृत्व को द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए अपने प्रभाव को अधिकतम करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है।

ऑस्ट्रेलिया-इंडिया यूथ डॉयलाग की घोषणा गुरुवार को नई दिल्ली स्थित ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग में की गई। इस संवाद में भाग लेने के लिए एआईवाईडी डॉट ऑर्ग पर आवेदन भेजे जा सकते हैं। इससे जुड़ चुके भारत और ऑस्ट्रेलिया के युवाओं की संख्या 200 से ज्यादा हो चुकी है, जिससे अधिक ठोस द्विपक्षीय परिणाम मिलने की उम्मीद है।

एआईवाईडी से जुड़े युवाओं में भारत और ऑस्ट्रेलिया के उद्यमियों लेकर सीईओज (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) और राजनेता तक शामिल हैं। एआईवाईडी ऑस्ट्रेलिया और भारत के युवाओं को एक साथ आने और दोनों देशों के बीच टिकाऊ साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए एक टिकाऊ मंच प्रदान करता है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending