मुख्य समाचार
कश्मीर के लोग लद्दाख से सीखें : मोदी
लेह, 19 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि लद्दाख के लोगों ने मानव उद्यम में उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र के लोगों को इसका अनुसरण करना चाहिए। बौद्ध आध्यात्मिक गुरु कुशक बाकुला की 100वीं जयंती के समापन समारोह में मोदी ने कहा, कठिनाइयों और दुर्गम स्थान होने के बावजूद, लद्दाख के लोगों ने प्रयास करने का उदाहरण पेश किया है और अभी भी विकास और प्रगति के अपने पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। इन उदाहरणों का घाटी और जम्मू क्षेत्र के लोगों को अनुसरण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लद्दाख अपने अतीत को छोड़ काफी आगे निकल चुका है, जहां इसे केवल तीन चीजों टोटू(पॉनी), सोट्ट(पीसा हुआ मक्का) और पाटू(स्थानीय ऊनी कपड़े) के लिए जाना जाता था।
उन्होंने कहा, आपके आत्मविश्वास ने लद्दाख को उन दिनों के पिछड़ेपन से बाहर निकालकर नई ऊचांइयों पर पहुंचाया है। मुझे बताया गया है कि लद्दाख की महिला उद्यमी पूरे देश के लिए उदाहरण हैं। केवल एक लाख 25 हजार लोगों की आबादी होने के बावजूद यहां के लोग प्रतिवर्ष दो लाख पर्यटकों का स्वागत करते हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत लद्दाखी भाषा में की और उपस्थित लोगों ने इसका स्वागत किया।
उन्होंने कहा, यह क्षेत्र मेरे लिए नया नहीं है। मैं यहां कई बार आया हूं। जब मैं पार्टी के लिए काम करता था और लद्दाख आता था, तो मेरे दोस्त यहां से मुझे स्वाद और स्थानीय उत्पादन की पवित्रता की वजह से यहां की सब्जियां लाने को कहते थे।
मोदी अपने एक दिवसीय यात्रा के दौरान राज्य के तीनों क्षेत्रों का दौरा करेंगे और इस दौरान वह 25,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
श्रीनगर को कारगिल से जोड़ने वाली जोजिला सुरंग का काम शुरू हो रहा है। इस सुरंग की कुल लागत 7,809 करोड़ रुपये है।
मोदी ने कहा, जोजिला केवल बुनियादी परियोजना नहीं है। यह एक प्रौद्योगिकी चमत्कार है। मैंने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस परियोजना को रिकार्ड समय में पूरा करने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा, देश में सौर ऊर्जा विकास के लिए लद्दाख क्षेत्र से बेहतर कोई भी जगह नहीं है। सुगंधित उद्योग दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है। रासायनिक सुगंघ के बदले प्राकृतिक सुगंध को अपनाया जा रहा है। इस उद्योग की यहां अपार संभावनाएं हैं।
मोदी ने कहा, लोग यहां मेडिकल कॉलेज चाहते हैं। मैंने इस मांग को गंभीरता से लिया है और मैं केद्र व राज्य सरकार को इसके लिए संभावना तलाशने और इस संबंध में रपट पेश करने के लिए कहूंगा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर