मुख्य समाचार
कांग्रेस ने 5 राज्यों के लिए अनुवीक्षण समितियां गठित की
नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)| कांग्रेस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को अनुवीक्षण समिति गठित की है।
इसके साथ ही ओडिशा के लिए भी अनुवीक्षण समिति गठित की गई है, जहां अगले साल चुनाव होने हैं।
कांग्रेस की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा राजस्थान की अनुवीक्षण समिति की प्रमुख होंगी, जिसमें ललितेश त्रिपाठी और शाकिर सनदी सदस्य होंगे।
अनुवीक्षण समितियां राज्य इकाई के टिकट आवंटन की सिफारिश की जांच करती हैं और पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति को अपनी सिफारिशें देती हैं। इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति अपना अंतिम निर्णय लेती है।
पार्टी नेता मधुसूदन मिस्त्री को मध्य प्रदेश की अनुवीक्षण समिति का प्रमुख बनाया गया है, जिसमें नीता डिसूजा और अजय कुमार लल्लू सदस्य होंगे।
छत्तीसगढ़ की अनुवीक्षण समिति के प्रमुख असम कांग्रेस के पूर्व प्रमुख भुवनेश्वर कलिता होंगे और इसमें रोहित चौधरी और अश्विनभाई कोतवाल सदस्य होंगे।
केरल से पार्टी नेता वी.डी.सतीशन को ओडिशा की अनुवीक्षण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और जितिन प्रसाद व नौशाद सोलंकी इसके सदस्य होंगे।
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलरियो मिजोरम की अनुवीक्षण समिति के अध्यक्ष होंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन समितियों का गठन किया है।
नेशनल
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
नई दिल्ली। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शक्रवार को केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर अमित शाह चुप क्यों हैं?। केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है। इसका जवाब बीजेपी को देना होगा। क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है। उसे जेल में कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। वह गुजरात की जेल में रहते हुए भी देश-विदेश में गैंग कैसे चला रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी पूरी की है लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। दिल्ली में हत्याएं और बम ब्लास्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था कि एक वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे, कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं। दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर इसमें जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हो गए हैं। ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है? कैसे वह जेल में बैठ कर गैंग चला रहा है। इसके बारे में अमित शाह को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग… ऐसे दर्जन भर गैंग दिल्ली के अंदर सक्रिय हैं। कोई बता रहा था कि इन्होंने अपने एरिया बांट रखे हैं।
दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है। लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं। महिलाओं का रेप कर हत्या की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि लॉरेंस बिश्नोई BJP शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है?
-
नेशनल3 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल3 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
प्रादेशिक3 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान
-
नेशनल2 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
प्रादेशिक3 days ago
सीएम नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, खुद भी लगाई झाड़ू