Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

काठगोदाम, गाजीपुर, रक्सौल जाने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगेंगे

Published

on

Loading

लखनऊ, 26 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। पूर्वोत्तर रेलवे ने दुर्गापूजा से शुरू होने वाले त्योहारों को देखते हुए काठगोदाम, गाजीपुर, रक्सौल जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेलवे प्रशासन दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी गाड़ियों में विभिन्न तिथियों को अस्थाई आधार पर एक-एक अतिरिक्त कोच लगाएगा।

उन्होंने कहा कि इस निर्णय के तहत 12040/12039 नई दिल्ली-काठगोदाम-नई दिल्ली एक्सप्रेस में नई दिल्ली से एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक एवं काठगोदाम से एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

संजय ने कहा कि 22420/22419 आनंद विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस में आनंद विहार टर्मिनस से दो सितंबर से 31 अक्टूबर, तक एवं गाजीपुर सिटी से तीन सितंबर से एक नवंबर तक शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि 14008/14007 दिल्ली सरायरोहिल्ला-रक्सौल-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से पांच सितंबर से 31 अक्टूबर, तक एवं रक्सौल से छह सितंबर से एक नवंबर तक शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 14016/14015 दिल्ली सराय रोहिल्ला-रक्सौल-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से एक सितंबर से 29 अक्टूबर तक एवं रक्सौल से चार सितंबर से एक नवंबर तक शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शुरूआती रुझानों में दोबारा महायुति की सरकार बनती दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र में अकेले भाजपा 131 सीटों पर आगे है। वहीं कुल 221 सीटें पर महायुति आगे है। झारखंड की बात की जाए यहां पर JMM गठबंधन आगे चल रहा है। इस समय वह 49 सीटों पर आगे है।

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ। सत्ताधारी महायुति में बीजेपी ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 59 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी। वहीं दूसरी ओर एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए।

वहीं, शुरूआती रुझानों से उत्साहित भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महायुति अपने विकास कार्यों के कारण महाराष्ट्र में शानदार तरीके से सत्ता में वापस आ रही है। महाराष्ट्र चुनाव इस बात की लड़ाई थी कि जनता का जनादेश ‘विचार की विरासत’ को मिलेगा या ‘परिवार की विरासत’ को। महाराष्ट्र की जनता ने ‘विचार की विरासत’ को चुना और ‘परिवार की विरासत’ को हराया। झारखंड में अभी तक नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए हैं।

महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि अंतिम परिणाम आने दें। फिर, जिस तरह से हमने एक साथ चुनाव लड़ा था, उसी तरह सभी तीन पार्टियां एक साथ बैठेंगी और निर्णय लेंगी कि सीएम कौन होगा।

Continue Reading

Trending