नेशनल
केरल में डेंगू के प्रकोप के लिए स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार : कांग्रेस
तिरुवनंतपुरम, 18 जून (आईएएनएस)| कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने रविवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से मुलाकात कर उन्हें राज्य में डेंगू के प्रकोप को रोकने में ‘स्वास्थ्य विभाग की नाकामी’ के बारे में अवगत कराया। शनिवार को 19,000 रोगी बुखार के साथ अस्पताल पहुंचे। डेंगू के संदिग्ध 680 मामलों में से 138 में रोग की पुष्टि हुई है। साथ ही शनिवार को 11 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में इस साल डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा 115 हो गया है।
रपटों के अनुसार, तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड और पलक्कड जिले सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं।
चेन्निथला ने विजयन से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात के बाद कहा, स्थित बेहद गंभीर है।
चेन्निथला ने कहा, राज्य में बारिश से पहले पर्याप्त इंतजाम करने में स्वास्थ्य विभाग की नाकामी के कारण यह गंभीर स्थिति पैदा हुई है। सफाई के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया, जो आमतौर पर मानसून शुरू होने से पूर्व किया जाता है।
कांग्रेस नेता ने कहा, अस्थायी सफाई कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई, इसलिए समुचित सफाई कार्यक्रम का संचालन नहीं हो पाया।
चेन्निथला ने कहा, मुझे बताया गया है कि इस बुखार से निपटने के लिए जरूरी दवाओं और स्वास्थ्य कर्मियों की भी कमी है।
उन्होंने कहा, हम कोई आंदोलन शुरू नहीं करने जा रहे, बल्कि हमने अपने सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वे आगे आकर 20 जून से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में व्यापक सफाई अभियान शुरू करें।
चेन्निथला ने कहा, स्वास्थ्य मंत्री समेत पूरा स्वास्थ्य विभाग नाकाम रहा है और मैंने विजयन से सुधारात्मक कदम उठाने को कहा है। उन्होंने शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक बुलाकर इस मामले में हस्तक्षेप का आश्वासन दिया है।
हालांकि स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा, बारिश से पहले विभाग ने अभूतपूर्व काम किया है, लेकिन उसके परिणाम सही नजर नहीं आ रहे।
उन्होंने कहा, वक्त की मांग है कि हम इसे कोई राजनीतिक मुद्दा न बनाकर अपने आसपास के इलाकों को साफ रखने के लिए मिलजुल कर काम करें।
तिरवनंतपुरम के एक प्रमुख निजी अस्पताल के एक स्वास्थ्यकर्मी ने कहा, रोगियों का बरामदों में इलाज चल रहा है। स्थिति काफी बुरी है।
नेशनल
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शुरूआती रुझानों में दोबारा महायुति की सरकार बनती दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र में अकेले भाजपा 131 सीटों पर आगे है। वहीं कुल 221 सीटें पर महायुति आगे है। झारखंड की बात की जाए यहां पर JMM गठबंधन आगे चल रहा है। इस समय वह 49 सीटों पर आगे है।
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ। सत्ताधारी महायुति में बीजेपी ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 59 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी। वहीं दूसरी ओर एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए।
वहीं, शुरूआती रुझानों से उत्साहित भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महायुति अपने विकास कार्यों के कारण महाराष्ट्र में शानदार तरीके से सत्ता में वापस आ रही है। महाराष्ट्र चुनाव इस बात की लड़ाई थी कि जनता का जनादेश ‘विचार की विरासत’ को मिलेगा या ‘परिवार की विरासत’ को। महाराष्ट्र की जनता ने ‘विचार की विरासत’ को चुना और ‘परिवार की विरासत’ को हराया। झारखंड में अभी तक नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए हैं।
महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि अंतिम परिणाम आने दें। फिर, जिस तरह से हमने एक साथ चुनाव लड़ा था, उसी तरह सभी तीन पार्टियां एक साथ बैठेंगी और निर्णय लेंगी कि सीएम कौन होगा।
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मुख्य समाचार3 days ago
शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत