Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

जीएसटी : फिल्म टिकटों की दरों में कटौती से निर्माताओं में खुशी

Published

on

Loading

मुंबई, 12 जून (आईएएनएस)| फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने सोमवार को सरकार द्वारा 100 रुपये कम कीमत वाले फिल्म टिकटों पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के तहत कर की दरों को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने का स्वागत किया है। गिल्ड के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर ने एक बयान में कहा, केंद्रीय वित्तमंत्री और जीएसटी परिषद द्वारा उद्योग की वैध चिंताओं पर विचार करने तथा 100 रुपये कम कीमत की फिल्म टिकटों पर कर की दरों को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने का भारतीय फिल्म उद्योग स्वागत करता है।

कपूर ने कहा, हमारा यह मानना है कि भारतीय फिल्म उद्योग से इससे कम कर वसूला जाना चाहिए, ताकि उन्हें आगे निवेश करने, रोजगार उत्पन्न करने और विकास दर हासिल करने में मदद मिलेगी। इससे सरकार को ना सिर्फ अधिक कर राजस्व प्राप्त होगा, बल्कि हमारे देश की विविध संस्कृतियों को देश से बाहर बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी।

पिछले महीने गिल्ड ने फिल्म उद्योग की चितांओं से जीएसटी परिषद के अलावा सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को अवगत कराया था।

उन्होंने कहा, ‘एक देश एक कर’

शासन के बावजूद फिल्म उद्योग अकेला क्षेत्र है, जिसे दोहरे कर के अंतर्गत रखा गया है।

Continue Reading

मनोरंजन

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों का मामूली कलेक्शन किया है। डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म क्रिटिक्स रिव्यू में भी लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाई। अब फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपयों की कमाई मेकर्स को निराश कर दिया है।

विदेशी कलाकारों से भरी है फिल्म

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई थी। फिल्म में टॉम मैकलेरेन के साथ जेनेट कार्टर, क्रिश्टीना गोदार्द, कैप्राइस ओटीटी, जो रसेल, माइक सार्स, एलिजा किम और जुलिया मेगन सुलिवन जैसे विदेशी कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म में लोगों ने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इस फिल्म का भविष्य इस वीकेंड पर तय हो जाएगा। फिल्म को सुजीत सिरकार ने डायरेक्ट किया है।

Continue Reading

Trending