Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जीडीपी 2017-18 में 6.7 फीसदी, चौथी तिमाही में 7.7 फीसदी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)| वित्तवर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) दर 7.7 फीसदी रही। ये आधिकारिक आंकड़े गुरुवार को जारी किए गए। जीडीपी की विकास दर तीसरी तिमाही में 7 फीसदी रही थी।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, वित्तवर्ष 2011-12 की कीमतों को आधार वर्ष मानते हुए, वित्तवर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में जीडीपी की विकास दर 7.7 फीसदी दर्ज की गई, जबकि पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही में क्रमश: 5.6 फीसदी, 6.3 फीसदी और 7 फीसदी रही थी। इसमें कृषि (4.5 फीसदी), विनिर्माण (9.1 फीसदी) और निर्माण (11.5 फीसदी) क्षेत्र में हुई तेज वृद्धि का प्रमुख योगदान रहा।

सेक्टरों के आधार पर देखें तो कृषि और संबद्ध क्षेत्रों, उद्योग और सेवाओं के क्षेत्रों में 2017-18 की चौथी तिमाही में सकल मूल्यवर्धित (जीवीए) वृद्धि दर क्रमश: 4.5 प्रतिशत, 8.8 प्रतिशत और 7.7 प्रतिशत रही।

जीवीए में कर तो शामिल होता है, लेकिन सब्सिडी की गणना नहीं की जाती।

बयान में कहा गया कि जिन सेक्टरों की विकास दर 7 फीसदी से अधिक दर्ज की गई, उनमें ‘लोक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवाएं’ (10 फीसदी), ‘व्यापार, होटल्स, ट्रांसपोर्ट, कम्यूनिकेशन और ब्रांडकास्टिंग सेवाएं (8 फीसदी)’ और ‘बिजली, गैस, पानी आपूर्ति और अन्य उपभोक्ता सेवाएं (7.2 फीसदी)’ शामिल रहे।

बयान में कहा गया कि ‘कृषि, वानिकी और मछली पकड़ने’, ‘खनन और उत्खनन’, ‘विनिर्माण’, ‘निर्माण’, और ‘वित्तीय, अचल संपत्ति और पेशेवर सेवाओं’ की वृद्धि दर क्रमश: 3.4 फीसदी, 2.9 फीसदी, 5.7 फीसदी, 5.7 फीसदी और 6.6 फीसदी रही।

बयान में बताया गया, वित्तवर्ष 2011-12 की कीमतों के आधार पर सकल राष्ट्रीय आय (जीएनआई) वित्तवर्ष 2017-18 में 128.64 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले साल यह 120.52 लाख करोड़ रुपये थी। वृद्धिदर के संदर्भ में वित्तवर्ष 2017-18 में जीएनआई में 6.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि वित्तवर्ष 2016-17 में यह 7.1 फीसदी थी।

वित्तवर्ष 2011-12 की कीमतों के आधार पर प्रति व्यक्ति आय वित्तवर्ष 2017-18 के दौरान 86,668 रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है, जोकि वित्तवर्ष 2016-17 में 82,229 रुपये थी। प्रति व्यक्ति आय में वित्तवर्ष 2017-18 के दौरान 5.4 फीसदी और इसके पिछले साल 5.7 फीसदी की वृद्धि दर दर्ज की गई।

बयान में कहा गया कि वित्तवर्ष 2017-18 के लिए राष्ट्रीय आय का अनंतिम अनुमान 6.7 फीसदी लगाया गया है। इसी वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 7 फीसदी थी।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending