नेताओं की दादागिरी से तो सभी वाकिफ हैं। आए दिन उनकी गुंडागर्दी की वीडियो भी सामने आते रहते हैं। अब पंजाब से कांग्रेस के MLA जोगिन्दर पाल की मार पीट का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। अपने किए गए वादों पर सवाल पूछे जाने पर नेता जी के गुस्से का बान्द टूट गया और उन्होंने व्यक्ति को ज़ोर-दार तमाचा जड़ दिया।
उसके बाद उनके समर्थकों ने भी उस युवक की जम कर पिटाई कर डाली। MLA जोगिन्दर की ये गुंडागर्दी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। दरअसल नेता जी एक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे की तभी एक युवक ने उनके काम पर सवाल उठा दिया। उस लौजवां ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई और उनके काम पर नाराज़गी जताने लगा।
जोगिन्दर ने युवक को अपने पास बुलाया। उसने बोला कि अपने तोह कोई काम ही नहीं किया। इतने में नेता जी ने अपना आपा खो दिया और उसकी पिटाई कर दी। नेता के साथ उनके चेले चपाटों ने भी उसपर हाथ साफ़ किया। साथ ही तैनात पुलिस ने भी MLA का साथ दिया। नेता के काम पर सवाल उठाना युवक को इतना भारी पड़ा कि उसे जम कर पिटाई झेलनी पड़ी।