Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

जॉर्ज, अमाल क्लूनी ने ‘बेबी बाउंसर्स’ रखे

Published

on

Loading

लंदन, 13 जून (आईएएनएस)| हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमाल क्लूनी ने एक सप्ताह से भी कम दिन के अपने जुड़वां बच्चों बेटी एला और बेटे एलेक्जेंडर की सुरक्षा के लिए बाउंसर्स को रखा है। यह दंपति अपने परिवार की सुरक्षा के लिए और धनराशि खर्च करने की योजना बना रहा है। दोनों बच्चों की सुरक्षा के लिए नियुक्त किए गए अंगरक्षकों पर यह जोड़ा साल में 250,000 पाउंड खर्च कर रहा है।

परिवार के करीबी एक सूत्र ने वेबसाइट ‘डेलीस्टार डॉट कॉ डॉट यूके’ को बताया लंबे अर्से बाद जॉर्ज को पिता बनने का सुख मिला है, इसलिए वह अपनी संतान की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। ‘बेबी बाउंसर्स’ इस कड़ी की शुरुआत भर हैं।

सूत्र ने बताया कि बच्चों के लिए घर को तैयार करने पर भी बहुत काम किया गया है।

बाहर जाने के दौरान सुरक्षाकर्मियों को उनके परिवार के साथ रहने को कहा गया है।

जॉर्ज ने बर्कशायर के सोनिंग में स्थित 1.2 करोड़ पाउंड की अपनी हवेली की सुरक्षा के लिए लगाए गए मोशन सेंसर और लेजर्स पर 100,000 पाउंड खर्च किए हैं।

एक अन्य दो पुरुषों वाली सुरक्षा टीम संपत्ति की निगरानी और सुरक्षा चालकों को तुरंत जवाब देने के लिए रखी गई है, जिस पर साल में 100,000 पाउंड खर्च होंगे।

जॉर्ज (56) ने बच्चों के लिए सिमोन हॉर्न नर्सरी सूट की आंतरिक साज-सज्जा पर 100,000 पाउंड और उनकी सुरक्षा के लिए घर को तैयार करने पर 800,000 पाउंड खर्च किए हैं।

Continue Reading

मनोरंजन

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों का मामूली कलेक्शन किया है। डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म क्रिटिक्स रिव्यू में भी लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाई। अब फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपयों की कमाई मेकर्स को निराश कर दिया है।

विदेशी कलाकारों से भरी है फिल्म

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई थी। फिल्म में टॉम मैकलेरेन के साथ जेनेट कार्टर, क्रिश्टीना गोदार्द, कैप्राइस ओटीटी, जो रसेल, माइक सार्स, एलिजा किम और जुलिया मेगन सुलिवन जैसे विदेशी कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म में लोगों ने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इस फिल्म का भविष्य इस वीकेंड पर तय हो जाएगा। फिल्म को सुजीत सिरकार ने डायरेक्ट किया है।

Continue Reading

Trending