Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

टीवी सितारों का 2018 को बेहतर बनाने का संकल्प

Published

on

Loading

मुंबई, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| चाहें फिट रहना हो या फिर अधिक यात्रा करना, डेलनाज ईरानी, तेजस्वी प्रकाश और वत्सल सेठ जैसे टेलीविजन सितारों ने अपना नया साल बेहतर बनाने का संकल्प लिया है। टीवी सितारों ने कुछ इस अंदाज में अपने नए साल के संकल्प का इजहार किया है।

डेलनाज ईरानी : मैं संकल्पों में विश्वास नहीं करती क्योंकि मैं खुद से वादा करती रही हूं कि मैं अपना वजन कम करूंगी और कई वर्षो से मेरा यही वादा चला आ है और मैं जस की तस बनी हुई हूं। इसलिए मैंने अपना नजरिया बदल लिया है कि आप जैसे भी हैं, खुद से प्यार करें और काम में मेहनत करें।

तेजस्वी प्रकाश : मैंने हमेशा नए साल की शाम अपने परिवार के साथ बिताई है, जहां हम एक साथ बैठते हैं और 12 बजे एक-दूसरे को बधाई देते हुए। मेरे नए साल का संकल्प भगवान की मेरे बारे में योजना पर अधिक विश्वास करना और अच्छे काम करते रहना है।

वत्सल सेठ : यह नव वर्ष खास है क्योंकि इशिता दत्ता और मैंने कुछ सप्ताह पहले शादी की है। हम करजत के एक फार्महाउस जाएंगे, जो शहर के शोर-शराबे और हलचल से बहुत दूर है। मैं नए साल के संकल्पों पर विश्वास नहीं करता क्योंकि पार्टी खत्म हो जाने के बाद ज्यादातर लोग उन्हें भी भूल जाते हैं। मेरा मानना है कि अगर आप बदलाव लाना चाहते हैं या कुछ सही करना चाहते हैं तो नए साल का इंतजार करने की क्या जरूरत है। जो कुछ है अभी करो। यही समय है।

नामिक पॉल : यह काम के सिलसिले में बेहतरीन वर्ष था, जहां मैंने ‘एक दीवाना था’ जैसे अलग किरदार निभाए और प्रशंसकों से प्यार और स्नेह मिला। 2018 के लिए मेरा संकल्प अधिक सुनना और कम बोलना है।

मानव गोहिल : मैं कड़ी मेहनत करना चाहता हूं और पति, पिता और बेटे के रूप में अपने सभी कर्तव्यों को पूरा करना चाहता हूं। मेरे नए साल का संकल्प हंसते रहो और हंसाते रहो है।

वंशिका शर्मा : नए साल पर मेरा संकल्प हर दिन व्यायाम करना होगा। हम सभी को खुशियां बिखेरने का संकल्प लेने की जरूरत है।

विपुल राय : मेरा 2018 का संकल्प मिठाई के लिए अपनी लालच को नियंत्रित करना है।

Continue Reading

मनोरंजन

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों का मामूली कलेक्शन किया है। डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म क्रिटिक्स रिव्यू में भी लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाई। अब फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपयों की कमाई मेकर्स को निराश कर दिया है।

विदेशी कलाकारों से भरी है फिल्म

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई थी। फिल्म में टॉम मैकलेरेन के साथ जेनेट कार्टर, क्रिश्टीना गोदार्द, कैप्राइस ओटीटी, जो रसेल, माइक सार्स, एलिजा किम और जुलिया मेगन सुलिवन जैसे विदेशी कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म में लोगों ने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इस फिल्म का भविष्य इस वीकेंड पर तय हो जाएगा। फिल्म को सुजीत सिरकार ने डायरेक्ट किया है।

Continue Reading

Trending