Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

टेनिस : कैरोलिन गार्सिया की डब्ल्यूटीए फाइनल्स में शानदार जीत

Published

on

Loading

सिंगापुर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| फ्रांस की टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना गार्सिया ने शुक्रवार को बेहद खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी करते हुए महिला टेनिस पेशेवर संघ (डब्ल्यूटीए) फाइनल्स में डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी को 0-6, 6-3, 7-5 से मात दी।

एक सेट हारने के बाद गार्सिया ने बेहतरीन वापसी की और वोज्नियाकी जैसी दिग्गज खिलाड़ी को पटखनी दी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए गार्सिया को दुआ करनी होगी कि यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप को मात दें।

अगर ऐसा नहीं होता है तो हालेप अंतिम चार में पहुंच जाएंगी। वह रेड ग्रुप में वोज्नियाकी के बाद दूसरे नंबर पर होंगी। वोज्नियाकी पहले ही अंतिम चार में स्थान बना चुकी हैं।

पूर्व विश्व नंबर-1 खिलाड़ी वोज्नियाकी डब्ल्यूटीए फाइनल्स में पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने 6-0 से तीन बार सेट जीता है। उन्होंने गार्सिया से पहले स्वितोलिना और हालेप के खिलाफ 6-0 के स्कोर से सेट जीता था।

Continue Reading

खेल-कूद

नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन

Published

on

Loading

नेपाल। भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसी वजह से वह इस साल वह आईपीएल में भी खेलते हुए नहीं आएंगे। अब फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है और धवन एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं। वह नेपाल प्रीमियर लीग में पहली बार खेलेंगे। NPL में वह करनाली याक्स का हिस्सा हैं और इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने खुद ट्वीट करके दी है।

कर्णाली याक्स की टीम का हिस्सा होंगे गब्बर

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में कर्णाली याक्स की टीम का हिस्सा होंगे. धवन इस टीम के साथ जुड़कर एक बार दोबारा मैदान पर चौके छक्के लगाते हुए नजर आएंगे. लीग के शुरु होने से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज ने काफी उत्साह जाहिर किया.

वह इस लीग में अपना जलवा दिखाने के बड़े बेताब है. अगर आप धवन की बैटिंग का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो इस टी20 लीग शुरुआत 30 नवंबर से शुरु होने जा रही है. जबकि आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 32 मुकाबले खेले जाएंगे.

Continue Reading

Trending