Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ट्रंप भारतवंशी अमेरिकी मीडियाकर्मी को क्षमादान देंगे

Published

on

Loading

न्यूयॉर्क, 1 जून (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह भारतीय मूल के अमेरिकी मीडियाकर्मी दिनेश डिसूजा को माफ करेंगे।

दिनेश डिसूजा सीनेट के लिए रिपब्लिकन पार्टी के एक उम्मीदवार को अवैध तरीके से लाभ पहुंचाने के दोषी हैं।

ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, आज दिनेश डिसूजा को पूर्ण रूप से माफी दूंगा। उनके साथ हमारी सरकार ने बहुत गलत व्यवहार किया है।

डिसूजा पर भारतंवशी अमेरिकी न्यूयॉर्क संघीय अभियोजक प्रीत भरारा ने मुकदमा चलाया और वह 2014 में रिपब्लिकन सीनेट के उम्मीदवार वेंडी लॉन्ग को अवैध रूप से 10,000 डॉलर देने के दोषी पाए गए थे।

पत्रकार, लेखक और फिल्मकार डिसूजा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के मुखर आलोचक हैं।

उन पर 30,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया और उन्हें पांच साल के प्रोबेशन और आठ महीने रातभर हिरासत में रखने की सजा सुनाई गई।

भरारा ने अपनी भूमिका का बचाव करते हुए ट्वीट कर कहा, डिसूजा ने जानबूझकर कानून तोड़ा, स्वैच्छिक रूप से दोष स्वीकार किया और अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी और जज को इसमें कुछ अनुचित नहीं लगा।

हालांकि, एक अन्य भारतवंशी अमेरिकी संत चटवाल पर भरारा ने मुकदमा नहीं चलाया जिन्होंने क्लिंटन को चुनाव में सहायता के लिए 188,000 डॉलर का अवैध भुगतान किया था और न ही उन्हें डीसूजा की तरह रातभर हिरासत में रखा गया। उन्हें तीन साल के लिए प्रोबेशन पर रखा गया और उन पर अर्थदंड लगाया गया।

रिपब्लिकन सीनेटर ने डिसूजा को माफी दिए जाने का स्वागत करते हुए ट्वीट कर कहा, दिनेश राजनीतिक अभियोजन के शिकार बने। उन्हें अपनी राजनीतिक विचारधारा के कारण ओबामा प्रशासन ने निशाना बनाया।

डिसूजा की किताब ‘द रूट्स ऑफ ओबामाज रेज’ ने कहा गया है कि ओबामा अमेरिका को चलान के लिए औपनिवेशिक विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। इस किताब पर बाद में फिल्म भी बनी थी।

उन्होंने हिेलेरी क्लिंटन पर कटाक्ष करती एक डॉक्यूमेंट्री ‘हिलेरीज अमेरिका : द सीक्रेट हिस्ट्री ऑफ द डेमोक्रेटिक पार्टी’ भी पेश की थी।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending