Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

डिस्कवरी किड्स पर प्रसारित होगी ‘लवकुश’ की कहानी

Published

on

डिस्कवरी किड्स पर प्रसारित, ‘लवकुश’ की कहानी, ऋषि वाल्मिकी के आश्रम

Loading

नौ नवंबर को दोपहर एक बजे होगा प्रीमियर
नई दिल्ली। डिस्कवरी किड्स अपनी नई सीरीज़ लव कुश में दो जुड़वां भाइयों की दिलचस्प कहानियां लेकर आ रहा है। यह नई श्रृंखना जुड़वां बंधुओं लव और कुश के जीवन की घटनाओं पर आधारित हे और इन दोनों भाइयों से जुड़े किस्से-कहानियों को रोचक अंदाज़ में पेश करेगी।
लव कुश का प्रसारण आगामी 9 नवंबर को होगा और हर दोपहर एक बजे इसे देखा जा सकता है। ये कहानियां तमसा नदी के किनारे स्थित ऋषि वाल्मिकी के आश्रम के इर्द-गिर्द घटी हैं। दोनों भाई ऋषि वाल्मिकी और अपनी माता सीता के मार्गदर्शन में बड़े हो रहे थे। दोनों भाई बचपन में मौज-मस्ती और खेल-कूदकरने के अलावा बेहद सख्त और अनुशासित गुरु दक्ष की देखरेख में युद्ध कौशल का प्रशिक्षण भी ले रहे हैं जिसके चलते वे लगातार नई ऊंचाइयों को छूने की चुनौती से जूझा करते थे।

लवकुश की उम्र जब 6 बरस थी तो दोनों उस उम्र के दूसरेबच्चों की ही तरह शैतानियों से बाज नहीं आया करते थे। कभी शरारतों से तो कभी यहां-वहां लुका-छिपी और कभी आश्रमों के नियमों का पालन न कर या फिर माता सीता से अपनी शक्ति और रोमांचकारी घटनाओं को छिपाकर वे बराबर यह संकेत देते थे कि वे महाशक्तिशाली न होकर दूसरे साधारण बच्चों की तरह ही हैं।

राहुल जौहरी, कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक, दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नेटवर्क्‍स एशिया पैसिफिक ने कहा, ’’डिस्कवरी किड्स बच्चों के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों और लोकप्रिय एवं प्रिय पात्रों के जरिए मनोरंजन के माध्यम उपलब्ध कराता आया है। अब नई सीरीज़ लव कुश बच्चों को गुरुकुलों के दौर में ले जाएगी और गुरु तथा शिष्‍य के पारंपरिक संबंधों को प्रस्तुत करेगी।‘‘ यह सीरीज़ यह भी दिखाएगी कि किस तरह लव और कुश अपनी ताकत, कौशल तथा मंत्रों का प्रयोग कर अपने शत्रुओं पर विजय हासिल करते थे। दोनों भाई जिस गुरुकुल में रहा करते थे वह काफी प्रसिद्ध था जहां आसपास के राजघरानों के राजकुमार शिक्षा तथा युद्ध विद्या सीखने आया करते थे।

Continue Reading

मनोरंजन

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों का मामूली कलेक्शन किया है। डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म क्रिटिक्स रिव्यू में भी लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाई। अब फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपयों की कमाई मेकर्स को निराश कर दिया है।

विदेशी कलाकारों से भरी है फिल्म

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई थी। फिल्म में टॉम मैकलेरेन के साथ जेनेट कार्टर, क्रिश्टीना गोदार्द, कैप्राइस ओटीटी, जो रसेल, माइक सार्स, एलिजा किम और जुलिया मेगन सुलिवन जैसे विदेशी कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म में लोगों ने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इस फिल्म का भविष्य इस वीकेंड पर तय हो जाएगा। फिल्म को सुजीत सिरकार ने डायरेक्ट किया है।

Continue Reading

Trending