Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दिल्ली में 81 रुपये लीटर से नीचे आया पेट्रोल, डीजल भी हुआ सस्ता

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| पेट्रोल के दाम में शुक्रवार को लगातार नौवें दिन गिरावट जारी रहने के बाद दिल्ली में भाव 81 रुपये से नीचे आ गया। वहीं, डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन कटौती दर्ज की गई। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल के भाव में नरमी बनी हुई है।

देश की राजधानी दिल्ली में एक दिन पहले के मुकाबले शुक्रवार को पेट्रोल का भाव 25 पैसे लीटर घटकर 80.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

दिल्ली में 10 सितंबर के बाद पेट्रोल का भाव सबसे निचले स्तर पर आ गया है। इससे पहले चार अक्टूबर को राजधानी में पेट्रोल सबसे ऊंचे स्तर 84 रुपये प्रति लीटर पर चला गया था।

डीजल का भाव दिल्ली में सात पैसे घटकर 74.73 रुपये प्रति लीटर हो गया। डीजल का दाम 11 अक्टूबर के बाद सबसे निचले स्तर पर है। दिल्ली में 16 अक्टूबर को डीजल का भाव सबसे ऊंचे स्तर पर 75.69 रुपये प्रति लीटर तक चला गया था।

कोलकाता में पेट्रोल 24 पैसे घटकर 82.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल का दाम सात पैसे घटकर 76.58 रुपये प्रति लीटर हो गया। पेट्रोल का भाव छह सितंबर के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गया है।

पिछले दिनों शहर में पेट्रोल का भाव चार अक्टूबर को सबसे ऊंचे स्तर पर 85.80 रुपये लीटर पर चला गया था। डीजल का दाम 11 अक्टूबर के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गया है। इससे पहले शहर में डीजल 16 अक्टूबर को 77.54 रुपये प्रति लीटर के ऊंचे स्तर पर था।

मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल का दाम 25 पैसे और डीजल का दाम आठ पैसे घटकर क्रमश: 86.33 रुपये और 78.33 रुपये प्रति लीटर हो गया।

देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल का भाव दो सितंबर के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गया। इस बीच चार अक्टूबर को मुंबई में पेट्रोल सबसे ऊंचे स्तर पर 91.34 रुपये प्रति लीटर हो गया था।

डीजल का दाम मुंबई में 11 अक्टूबर के बाद सबसे निचले स्तर पर है। पिछले दिनों चार अक्टूबर को मुंबई मे डीजल 80.10 रुपये लीटर हो गया था।

चेन्नई में पेट्रोल एक दिन पहले के मुकाबले शुक्रवार को 26 पैसे घटकर 80.02 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल का दाम सात घटकर 79.02 रुपये लीटर हो गया।

चेन्नई में पेट्रोल का भाव छह अगस्त के बाद के निचले स्तर पर है जबकि डीजल का भाव 11 अक्टूबर के निचले स्तर पर। चेन्नई चार अक्टूबर को पेट्रोल 87.33 रुपये प्रति लीटर के उच्च स्तर पर चला गया था।

वहीं, डीजल 16 अक्टूबर को 80.04 रुपये प्रति लीटर हो गया था।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड शुक्रवार को 0.66 फीसदी की कमजोरी के साथ 76.38 डॉलर प्रति बैरल बना हुआ था। वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 66.69 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

 

Continue Reading

नेशनल

केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शक्रवार को केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर अमित शाह चुप क्यों हैं?। केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है। इसका जवाब बीजेपी को देना होगा। क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है। उसे जेल में कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। वह गुजरात की जेल में रहते हुए भी देश-विदेश में गैंग कैसे चला रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी पूरी की है लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। दिल्ली में हत्याएं और बम ब्लास्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था कि एक वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे, कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं। दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर इसमें जानकारी दी गई है।

उन्होंने कहा कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हो गए हैं। ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है? कैसे वह जेल में बैठ कर गैंग चला रहा है। इसके बारे में अमित शाह को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग… ऐसे दर्जन भर गैंग दिल्ली के अंदर सक्रिय हैं। कोई बता रहा था कि इन्होंने अपने एरिया बांट रखे हैं।

दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है। लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं। महिलाओं का रेप कर हत्या की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि लॉरेंस बिश्नोई BJP शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है?

Continue Reading

Trending