Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

दोस्ताना मैच में फ्रांस से हारा इंग्लैंड

Published

on

Loading

पेरिस, 14 जून (आईएएनएस)| ओस्माने डेम्बेले की ओर से अंतिम समय में किए गए गोल के दम पर फ्रांस ने स्टेड दे फ्रांस स्टेडियम में मंगलवार रात को खेले गए एक रोमांचक दोस्ताना मैच में इंग्लैंड को 3-2 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में इंग्लैंड के लिए दोनों गोल हैरा केन के किए। यह इंग्लैंड की टीम का इस सीजन का अंतिम मैच था।

मैच के एक समय पर दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी, लेकिन केलियान मबाप्पे से मिले पास को 78वें मिनट में डेम्बेले ने गोल में तब्दील कर जीत फ्रांस के खाते में डाल दी।

मैच के पहले हाफ के नौवें मिनट में केन ने गोल कर इंग्लैंड का खाता खोला। इसके बाद 22वें मिनट में सैमुएल उमीती ने फ्रांस के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया।

दिजिबरिल सिदिबे ने 43वें मिनट में दूसरा गोल दागकर फ्रांस को इंग्लैंड पर 2-1 से बढ़त दी। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखा गया।

केन ने 48वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल दागकर इंग्लैंड का स्कोर 2-2 से बराबर किया। इसके बाद दोनों टीमें बढ़त के लिए संघर्ष करती रहीं। हालांकि, फ्रांस को 78वें मिनट में सफलता हाथ लगी। डेम्बेले ने गोल कर फ्रांस को इस मैच में जीत दिलाई।

विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-ए में पिछले सप्ताह फ्रांस को हार का सामना करना पड़ा था और इस कारण वह, फिसलकर ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंच गया था।

अगले साल रूस में होने वाले 2018 विश्व कप क्वालीफायर में फ्रांस का सामना अगस्त में नीदरलैंड्स से होगा।

Continue Reading

खेल-कूद

टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

Published

on

Loading

ऑस्ट्रेलिया। टीम इंडिया मेजबान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। टीम इंडिया ने इस दौरे का शानदार अंदाज में आगाज किया। भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से मात दी और इस तरह ऑस्ट्रेलिया के घर में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का कीर्तिमान स्थापित किया। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने दोनों टीमों के सदस्यों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री एकादश टीम मनुका ओवल में अभ्यास मैच से दो दिन पहले पहुंची थी. अल्बनीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खास मौके को शेयर किया और लिखा, “इस हफ्ते मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती है. लेकिन जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को काम पूरा करने के लिए समर्थन दे रहा हूं.

Continue Reading

Trending