Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

निकोन इंडिया ने 254950 रुपये में डी850 उतारा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| अपने एफएक्स फॉर्मेट के डीएसएलआर कैमरों की श्रृंखला का विस्तार करते हुए इमेजिंग प्रौद्योगिकी दिग्गज निकोन इंडिया ने सोमवार को 2,54,950 रुपये में निकोन डी850 लांच किया। निकोन डी850 में 47.5 मेगापिक्सल का बीएसआई सीएमओएस सेंसर लगा है। इसकी केवल बॉडी की कीमत 2,54,950 रुपये है, जबकि ‘एएफ-एस निकर 24-120 एमएम एफ/4ज ईडी वीआर’ लेंस के साथ इसकी कीमत 2,99,950 रुपये रखी गई है।

यह निकोन का पहला डीएसएलआर है, जो बीएसआई सीएमओएस सेंसर के साथ है, जो प्रकाश को और अधिक कुशलता के साथ पकड़ता है। इससे अधिक डायनामिक रेंज के साथ कम नॉयज वाली तस्वीरें खींची जा सकती हैं।

इस कैमरा में ‘एक्सपीड 5’ इमेज प्रोसेसिग इंजिन है, जो 9 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से शूटिंग करने में सक्षम है।

निकोन इंडिया के प्रबंध निदेशक काजूओ निनोमिया ने यहा संवाददाताओं से कहा, डी850 उल्लेखनीय प्रगति का एक संयोजन है और हमें भरोसा है कि यह कैमरा और भारत और दुनिया भर के फोटोग्राफी अनुभव को बदल कर रख देगा।

यह उत्पादन सात सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जब कंपनी की वैश्विक उपस्थिति के 100 साल पूरे होने जा रहे हैं।

निकोन कॉरपोरेशन के सेक्टर मैनेजर (मार्केटिंग सेक्टर, इमेजिंग बिजनेस यूनिट) ताकामी सुचिडा ने बताया, निकोन डी850 एक हीरो कैमरा है। हमारा मानना है कि यह कैमरा उद्योग के खेल के नियम बदलने वाला साबित होगा।

Continue Reading

Success Story

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending