Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

निशानेबाजी विश्व कप : सौरभ को नए जूनियर विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण

Published

on

Loading

चांगवान (दक्षिण कोरिया), 6 सितम्बर (आईएएनएस)| इस साल इंडोनशिया में हुए 18वें एशियाई खेलों में चैम्पियन बनकर निकले भारत के किशोर निशानेबाज सौरभ चौधरी ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। सौरभ ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया में जारी 52वें आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप टूर्नामेंट में पुरुषों की जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही सौरभ ने इस स्पर्धा में नया जूनियर विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया है। उन्होंने कुल 245.5 अंक हासिल कर सोना जीता।

इसके अलावा, इस स्पर्धा का कांस्य पदक भारत के एक अन्य किशोर निशानेबाज अर्जुन सिंह चीमा को हासिल हुआ है। उन्हें 218.0 अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला।

दक्षिण कोरिया के निशानेबाज लिम होजिन ने 243.1 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और रजत पदक पर कब्जा जमाया।

Continue Reading

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending