Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में मुझे यातना नहीं दी गई : जाधव

Published

on

Loading

इस्लामाबाद, 4 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने गुरुवार को अपनी जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव का एक वीडियो जारी किया। वीडियो में जाधव यह कहते दिख रहे हैं कि पाकिस्तान में हिरासत में उन्हें यातना नहीं दी गई और उन्होंने बीते महीने मुलाकात के बाद एक भारतीय राजनयिक को अपनी मां व पत्नी पर ‘चिल्लाते’ हुए देखा था। जाधव को पाकिस्तान सैन्य अदालत ने जासूसी व आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई हुई है।

जाधव वीडियो में कह रहे हैं कि उन्हें ‘पाकिस्तान में किसी तरह की यातना नहीं दी गई।’

जाधव ने पाकिस्तान सरकार को अपनी मां अवंती व पत्नी चेतनकुल से मुलाकात के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘यह रुख सकारात्मक था..मुझे खुशी हुई।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा जारी वीडियों में जाधव यह कहते दिख रहे हैं, मेरी मां व पत्नी के साथ आने वाले भारतीय व्यक्ति या राजनयिक ने मुलाकात के बाद उनके बाहर निकलते ही उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया।

पाकिस्तान के अधिकारियों ने 25 दिसम्बर को जाधव व उनके परिवार की मुलाकात कराई था जिस दौरान इनके बीच एक शीशे की दीवार थी। मुलाकात के दौरान आमने-सामने की निजी बातचीत की इजाजत नहीं दी गई। भारतीय उप उच्चायुक्त जे.पी. सिंह मुलाकात के समय मौजूद तो थे लेकिन परिवार के साथ नहीं बैठे थे, मुलाकात की जगह से दूर थे।

‘डॉन’ ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, जाधव (47) वीडियों में कह रहे हैं कि इस्लामाबाद में उनसे मुलाकात के दौरान उन्होंने ‘अपनी मां व पत्नी की आंखों में डर देखा’ था।

जाधव ने कहा, मैंने डर देखा.. उनमें डर क्यों था? जो भी होना था, हो चुका।

उन्होंने कहा कि उनका परिवार ‘डरा’ हुआ था।

उन्होंने कहा, मैं भारतीय नौसेना का कमीशंड अधिकारी हूं। मेरा कमीशन खत्म नहीं हुआ है।

भारत ने जाधव की मां व पत्नी के साथ पाकिस्तान में हुए बुरे व्यवहार को लेकर 26 दिसम्बर को पाकिस्तान की निंदा की थी और कहा था कि जाधव की मां व पत्नी को परेशान किया गया व स्वतंत्र रूप से जाधव से बात करने से रोका गया।

भारत जाधव के जासूस होने से इनकार करता रहा है। भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से अपहरण कर लाया गया, जहां वह व्यापार के लिए गए थे। पाकिस्तान, जाधव को बलूचिस्तान से गिरफ्तार करने का दावा करता है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पूर्वी युगांडा में भूस्खलन से 13 लोगों की मौत, 40 घर नष्ट

Published

on

Loading

पूर्वी युगांडा। पूर्वी युगांडा में भूस्खलन के कारण छह गांवों में 40 घर नष्ट हो गए और कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. राहत अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. युगांडा रेडक्रॉस सोसाइटी ने कहा कि 13 शव बरामद कर लिए गए हैं और बचाव कार्य जारी है.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि अधिकारियों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या 30 तक हो सकती है. बुधवार रात भारी बारिश के चलते पर्वतीय जिले बुलाम्बुली में भूस्खलन हुआ।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

स्थानीय मीडिया ने बताया कि अधिकारियों को आशंका है कि मृतकोंकी संख्या बढ़कर 30 तक हो सकती है। बुधवार रात भारी बारिश के बाद पहाड़ी जिले बुलाम्बुली में भूस्खलन हुआ। यह जिला राजधानी कंपाला से लगभग 280 किलोमीटर पूर्व में है। हालात बेहद भयावह नजर आ रहे हैं।

Continue Reading

Trending