Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पूर्व इजरायली प्रधानमंत्री अतिरिक्त 8 महीने जेल में रहेंगे

Published

on

तेल अवीव,जेरूसलम,भ्रष्टाचार,इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट

Loading

तेल अवीव | जेरूसलम की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए गए इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट को सोमवार को अतिरिक्त आठ महीने जेल की सजा सुनाई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओल्मर्ट को रिश्वत लेने के एक अन्य मामले में पहले से सुनाई गई छह साल की सजा के साथ अब अतिरिक्त आठ महीने जेल में बिताने पड़ेंगे।

ओल्मर्ट पर मार्च महीने में ‘टलांस्की अफेयर’ के सिलसिले में धोखाघड़ी और भरोसा तोड़ने के मामले दर्ज किए गए थे। जुलाई 2012 में ओल्मर्ट को आरोपों से बरी कर दिया गया था, लेकिन उनके एक पूर्व सहयोगी शुला जाकेन के बयान के बाद अदालत ने मामले पर दोबारा मुकदमा चलाने का फैसला किया था। ओल्मर्ट को सोमवार को आठ महीने की अतिरिक्त जेल की सजा सुनाए जाने के साथ उन पर 25,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।

उन पर अमेरिकी व्यवसायी मोरिस टलांस्की को राजनीति फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप था। ओल्मर्ट को 2014 में तेल अवीव की जिला अदालत ने जेरूसलम में रियल एस्टेट परियोजना से जुड़े मामले में छह साल जेल की सजा सुनाई थी। जेरूसलम के मेयर रहने के दौरान रिश्वत लेकर भवन निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने के दोषी पाए गए थे। ओल्मर्ट 2006 से 2009 के बीच प्रधानमंत्री रहे थे और 2008 में भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

अन्तर्राष्ट्रीय

इंडोनेशिया में बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान कोर्ट पर चीन के युवा खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में एक टूर्नामेंट के दौरान कोर्ट पर ही बैडमिंटन खेलते हुए चीन के एक युवा खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना पर भारतीय बैडम‍िंटन स्टार पीवी सिंधु भी दुखी नजर आई।

बता दें कि चीन के 17 साल के बैडम‍िंटन ख‍िलाड़ी झांग झिजी की कोर्ट में हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना रव‍िवार देर रात की है। झांग झिजी ने किंडरगार्टन में बैडमिंटन खेलना शुरू किया और पिछले साल चीन की नेशनल यूथ टीम में शामिल किया गया। इंडोनेशिया (जकार्ता) में एक टूर्नामेंट के दौरान कोर्ट पर चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी पहले बेहोश हुआ और फिर उसे हार्ट अटैक आया जिससे उसकी मौत हो गई।

इसके बाद इस युवा ख‍िलाड़ी को वेन्यू पर ही इलाज दिया गया लेकिन हलचल न दिखते हुए फिर उनको एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रात में उनकी मौत हो गई। इस ख‍िलाड़ी की मौत के बाद भारतीय बैडम‍िंटन स्टार पीवी सिंधु ने एक पोस्ट ल‍िखा है। स‍िंधू ने X पर ल‍िखा- जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से युवा बैडमिंटन खिलाड़ी झांग झ‍िजी के निधन की खबर बेहद दुख है, मैं इस दुखद समय में झांग के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। आज दुनिया ने एक असाधारण प्रतिभा खो दी है।

Continue Reading

Trending