Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

फिल्म ‘केदारनाथ’ के थियेट्रिकल अधिकारों ने उड़ाए निर्माताओं के होश

Published

on

Loading

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| हाल ही में रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी द्वारा फिल्म ‘केदारनाथ’ के निर्माण को लेकर घोषणा की गई थी। फिल्म को निर्देशक अभिषेक कपूर के प्रोडक्शन हाउस ‘गाय इन द स्काई’ के साथ मिलकर बनाने की बात सामने आई थी लेकिन अब फिल्म के निर्माताओं के सामने चौंका देने वाली जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, गोथिक एंटरटेनमेंट, वाशु भगनानी के पूजा एंटरटेनमेंट एवं फिल्म्स लिमिटेड और कोलकाता की इस्पात प्राइवेट लिमिटेड ने निर्माता कंपनी को कानूनी दस्तावेज भेज दिए हैं।

सूत्रों की मानें तो, फिल्म का निर्माण पहले प्रेरणा अरोड़ा और एकता कपूर करने वाली थीं लेकिन रोनी ने बाद में इसकी कमान अपने हाथों में ले ली। जिसके बाद अभिषेक कपूर ने फिल्म ‘केदारनाथ’ को कई महीनों तक शूट करने के बाद रोक दिया। फिल्म अपना दूसरा शेड्यूल शुरू करने के लिए तैयार थी लेकिन एकदम से आई इस खबर ने निर्माताओं के होश उड़ा दिए हैं।

रोनी स्क्रूवाला ने फिल्म की पूर्व निर्माता प्रेरणा अरोड़ा और एकता कपूर को एक अनुबंध के तहत 14 करोड़ और आठ करोड़ रुपयों का भुगतान कर दिया था।

रोनी के अधिग्रहण की घोषणा के पांच दिन बाद आरएसवीपी और गाय इन द स्काई को वाशु भागनानी से प्रेरणा और वाशु के बीच हुए समझौते के कानूनी कागजात प्राप्त हुए। इन दस्तावेजों से पता चला है कि प्रेरणा अरोड़ा ने फिल्म ‘केदारनाथ’ के भारतीय थियेट्रिकल अधिकार वाशु भगनानी को बेच दिए थे।

सूत्र ने बताया, जब निर्माता इस परेशानी को कानूनी तरीके से सुलझाने की कोशिश कर रहे थे कि तभी कुछ दिनों के भीतर गोथिक एंटरटेनमेंट और कोलकाता की इस्पात प्राइवेट लिमिटेड ने भी प्रेरणा अरोड़ा द्वारा फिल्म केदारनाथ के भारतीय थियेट्रिकल अधिकार उन्हें बेचने की बात कही।

उसने बताया कि फिल्म में निवेश करने वाले निर्माताओं एकता, भूषण, अभिषेक और रोनी को इन समझौतों के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी। कानूनी दस्तावेज प्राप्त होने के बाद अभिषेक कपूर ने खार पुलिस स्टेशन में एनसी दर्ज करवा दी है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending