खेल-कूद
फीफा अंडर-17 विश्व कप : तीसरे स्थान के लिए भिड़ेंगे ब्राजील व माली
कोलकाता, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप के फानइल में जगह बनाने से वंचित रहने वाली ब्राजील और माली की टीमें शनिवार को तीसरे स्थान के लिए साल्ट लेक स्टेडियम में मुकाबला करेंगी।
इस मैच के बाद इसी मैदान पर स्पेन और इंग्लैंड के बीच खिताबी भिडं़त होगी।
ब्राजील को इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में मात दी थी। माली को सेमीफाइनल में स्पेन से शिकस्त खानी पड़ी थी।
ब्राजील तीन बार इस विश्व कप का खिताब जीत चुकी है वहीं माली को पिछले संस्करण में उपविजेता के तमगे से ही संतोष करना पड़ा था।
ब्राजील की ताकत उसकी गेंद को पास करने की शानदार क्षमता है जिसके जरिए वह लगातार अपनी विपक्षी टीम पर आक्रमण करती है। वह काफी हद तक अपने स्ट्राइकर पाउलिंहो और लिंकन पर निर्भर करेगी। साथ ही अलन के कंधों पर ही अहम जिम्मेदारी होगी।
इन तीनों के अलावा वेस्ले और वेवेरसन भी माली के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
वहीं अपने कोच जोनस कोमला के मार्गदर्शन में माली ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। आकंड़ों को अगर देखा जाए तो माली की आक्रमण पंक्ति इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ रही है। माली ने इस टूर्नामेंट में 157 आक्रमण किए हैं।
लेकिन, ब्राजील के गोलकीपर गेब्रिएल ब्राजाओ से पार पाना उसके लिए आसान नहीं होगा जिन्होंने अभी तक शानदार गोलकीपिंग करते हुए 19 बचाव किए हैं।
माली की आक्रमण पंक्ति की जिम्मेदारी लसाना डियाए पर होगी। वह अभी तक छह गोल के साथ गोल्डन बूट की दौड़ में बने हुए हैं। उनके अलावा ब्राजील की रक्षापंक्ति को हादजी ड्रेम, जेमोउसा ट्राओरे से सावधान रहने की जरूरत होगी।
टीमें :
माली : अलकलीफा कोलीबैली, बूबकर हैदरा, जेमोउसा ट्रओरे, फोडे कोनाटे, मामदी फोफाना, मोहम्मद कैमारा, हादजी ड्रेम, अब्दुलाए डाबो, सेमे कैमारा, सलाम गिड्डोउ, ममाडोउ ट्राओरे, महामाने टूरे, साउमेलिया डुम्बिया, सियाका सिडिब, अब्दुलाए डियाब, यूसुफ कोइटा, मामाडोउ सामाके, इब्राहिम केन, लसाना डीयाए, चैक ओमर और मास्इिरे गस्सामा।
ब्राजील : गेब्रियल ब्राजाओ, लुकास एलेक्जेंडर, यूरी सेना, वेस्ले, लुयान कैंडिडो, वेवरसन, लुकास हाल्टर, मैथ्यूज स्टॉकल, रोड्रिगो गुथ और विटोर एडुयाडरे, एलानजिंहो, मार्कोस एंटोनियो, रोड्रिगो नेस्टर, विक्टर बॉबसिन, विक्टर यान और विटिंहो, ब्रेनर, लिंकन, पाउलिन्हो और यूरी अल्बटरे।
खेल-कूद
नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन
नेपाल। भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसी वजह से वह इस साल वह आईपीएल में भी खेलते हुए नहीं आएंगे। अब फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है और धवन एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं। वह नेपाल प्रीमियर लीग में पहली बार खेलेंगे। NPL में वह करनाली याक्स का हिस्सा हैं और इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने खुद ट्वीट करके दी है।
कर्णाली याक्स की टीम का हिस्सा होंगे गब्बर
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में कर्णाली याक्स की टीम का हिस्सा होंगे. धवन इस टीम के साथ जुड़कर एक बार दोबारा मैदान पर चौके छक्के लगाते हुए नजर आएंगे. लीग के शुरु होने से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज ने काफी उत्साह जाहिर किया.
वह इस लीग में अपना जलवा दिखाने के बड़े बेताब है. अगर आप धवन की बैटिंग का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो इस टी20 लीग शुरुआत 30 नवंबर से शुरु होने जा रही है. जबकि आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 32 मुकाबले खेले जाएंगे.
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार, आज सुबह दिल्ली का औसतन एक्यूआई 302 दर्ज किया गया
-
मनोरंजन2 days ago
साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों के बीच 20 साल बाद तलाक
-
अन्य राज्य2 days ago
बिहार के दंपति ने अपनी चार साल की बेटी को 40,000 रुपये में बेचा
-
नेशनल2 days ago
‘बाल विवाह मुक्त भारत’ का शुभारंभ
-
नेशनल2 days ago
गुरुवार को प्रियंका गांधी ने लोकसभा की सदस्यता की ली शपथ
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली के बंटी-बबली नागपुर से 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार, नागपुर पुलिस के चढ़े हत्थे
-
नेशनल2 days ago
एयर इंडिया की महिला पायलट ने किया सुसाइड, बॉयफ्रेंड करता था प्रताड़ित
-
प्रादेशिक1 day ago
जर्मनी और मध्य प्रदेश का आपसी सहयोग औद्योगिक क्रांति के नए द्वार खोलने में सहायक होगा : मोहन यादव