Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फीफा यू-17 विश्व कप : ब्राजील तीसरे और माली चौथे स्थान प

Published

on

Loading

कोलकाता, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्राजील ने शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए फीफा अंडर-17 विश्व कप के तीसरे स्थान के मैच में माली को 2-0 से हरा दिया। इस तरह ब्राजील ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया और माली को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। ब्राजील के लिए इस मैच में एलान सोउजा ने 55वें मिनट में पहला जबकि युरी अलबटरे ने 88वें मिनट में दूसरा गोल किया।

पूरे मैच में बराबरी का खेल देखा गया हालांकि ब्राजील को कुछ किस्मत का साथ मिला और कुछ माली के डिफेंस की लापरवाही का जिसके कारण वह दो गोल करने में सफल रही।

मैच के दूसरे मिनट में ही माली को फ्री किक मिली और शॉट उसके बेहतरीन स्ट्राइकर हादजी द्रामे ने लिया। हालांकि हादजी टीम को बढ़त नहीं दिला पाए। दो मिनट बाद ब्राजील के हिस्से भी फ्री किक आई लेकिन ब्रेनर भी असफल रहे।

दोनों टीमों ने लगातार प्रहार जारी रखे। आठवें मिनट में ब्राजील के लिंकन गोल के प्रयास को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके तो वहीं अगले मिनट लसाना नडियाये माली के लिए गोल नहीं कर पाए।

दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी नहीं होने दे रही थीं और एक के बाद एक प्रहार कर रही थीं, लेकिन पूरी कोशिश के बाद भी पहले हाफ का अंत 0-0 की स्कोर लाइन के साथ हुआ।

दूसरे हाफ की शुरुआत में आते ही माली ने हमला बोला। सलाम जिद्दोउ ने दायें कोने से बॉक्स के बाहर से प्रहार किया लेकिन गेंद को नेट में नहीं डाल पाए। इसी बीच 55वें मिनट में एलान ने माली के डिफेंडरों की लापरवाही का फायदा उठाया और बॉक्स के अंदर चले गए। हालांकि उनकी किक धीमी और सीधे गोलकीपर के हाथों में जा रही थी। लेकिन तभी ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद ब्राजील और माली दोनों को नहीं थी। गोलकीपर कोइता ने गेंद अपनी टांगे के बीच में से ही छोड़ दी जो आसानी से गोलपोस्ट में गई और ब्राजील के हिस्से आसान तरीके से बढ़त आ गई। चार मिनट बाद ब्रेनर ने अपनी टीम की बढ़त को दोगुनी करने का मौका गंवा दिया।

इसी समय माली ने दो लगातार हमले कर बराबरी की कोशिश की, लेकिन दोनों बार असफल रही। हादजी और मोहम्मजद कैमर के प्रयासों को ब्राजीलियाई डिफेंस ने रोक दिया।

मैच का रुख ब्राजील की तरफ जा चुका था, लेकिन माली ने प्रयास जारी रखे।

मैच समाप्ति में दो मिनट का समय बाकी था तभी ब्रेनर ने माली के खिलाड़ियों से गेंद ली और आगे बढ़ते हुए अलबटरे को पास दिया, जिन्होंने बॉक्स के बीच से सीधे नेट में गेंद पहुंचाई और माली की बराबरी की उम्मीदों को खत्म कर दिया।

Continue Reading

खेल-कूद

भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को तैयार, लेकिन रख दीं ये तीन शर्तें

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के तहत चैम्पियंस ट्रॉफी को कराने पर सहमति व्यक्त कर दी है, लेकिन सामने कुछ शर्तें भी रखी हैं। पीसीबी का कहना है कि अगर आईसीसी उनकी इन तीन शर्तों पर हामी भरता है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के अनुसार करवाया जा सकता है। क्या हैं पीसीबी की वो तीन शर्तें आइए जानते हैं-

पाकिस्तान की तीन शर्तें-

1- पीसीबी ने कहा कि हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के सारे मुकाबले दुबई में कराए जाएंगे। जिसमें ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल (अगर वे क्वालिफाई करते हैं तो) भी शामिल हैं।

2- पीसीबी की दूसरी शर्त ये है कि अगर भारत ग्रुप स्टेज के बाद आगे नहीं बढ़ पाता है और टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है तो पाकिस्तान को लाहौर में सेमीफाइनल और फाइनल मैच की मेजबानी का अधिकार मिले।

3- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तीसरी शर्म में यह कहा है कि भविष्य में आईसीसी के किसी भी इवेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत का दौरा नहीं करेगी। पाकिस्तान अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।

बता दें कि ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अल्टीमेटम दिया था कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए हाइब्रिड मॉडल ही अब एकमात्र ऑप्शन है। अगर पीसीबी इस पर सहमत नहीं होता है तो उसकी टीम बाहर हो जाएगी और किसी अन्य देश में इस ICC टूर्नामेंट का आयोजन होगा। ICC ने यह घोषणा 29 नवंबर को बोर्ड की बैठक के दौरान की थी।

Continue Reading

Trending