मुख्य समाचार
बनारस में विकसित होगा जैन सर्किट
वाराणसी| गंगा तट पर बसी प्रचीन नगरी बनारस को चमकाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच शह-मात का खेल जारी है। केंद्र सरकार जहां बनारस के घाटों को चमकाने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर उप्र सरकार यहां प्रदेश का पहला जैन सर्किट विकसित कर मोदी से दो कदम आगे निकलने की कोशिश में जुटी है। राज्य सरकार 500 करोड़ रुपये की लागत से जैन सर्किट विकसित करने जा रही है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अधिकारियों की मानें तो प्रदेश सरकार बनारस में जैन सर्किट बनाने पर प्रथम चरण में 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
दरअसल, वाराणसी के विकास में लगी केंद्र सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए अखिलेश सरकार ने बनारस में प्रदेश का पहला जैन सर्किट बनाने का खाका तैयार किया है। इस मास्टर प्लान को अमली जामा पहनाने का जिम्मा उप्र के पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह को सौंपा गया है। हाल ही में वाराणसी आए पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने पाश्र्वनाथ मंदिर में जैन बंधुओं के बीच घोषणा की थी कि इस योजना मद में पहली किस्त 25 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।
पर्यटन विभाग की इस योजना को लेकर एक अधिकारी ने नाम न जाहिर न करने की शर्त पर बताया, “जैन सर्किट में पड़ने वाले जैन र्तीथकरों के जन्मस्थानों को पर्यटन की दृष्टि से इस तरह विकसित किया जाएगा कि देश ही नहीं, विदेशी पर्यटक भी उस ओर आकर्षित हों और उप्र की छवि में बदलाव आए।” अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। अहमदाबाद के आनंदजी-कल्याणजी ट्रस्ट इस सर्किट को विकसित करने का जिम्मा लेने को तैयार दी है। इसको लेकर सहमतिपत्र (एमओयू) पर इस महीने के अंत तक हस्ताक्षर होने की संभावना है।
अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे चौबेपुर के चंद्रावती इलाके को जैन तीर्थ घोषित करें। सर्किट का प्रारूप तैयार करने वाले प्लानर इंडिया के निदेशक श्यामलाल सिंह ने बताया कि जैन सर्किट विकसित करने पर जल्द ही काम शुरू होगा। इसको गंगा की कटान से बचाने के लिए रिटेनिंग वॉल, पक्के घाट के साथ ही 30 एकड़ क्षेत्र में हरियाली भी फैलाई जाएगी।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर