Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बहुमत साबित करे एआईएडीएमके : पीएमके

Published

on

Loading

चेन्नई, 22 अगस्त (आईएएनएस)| भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वी.के. शशिकला के भतीजे टी.टी.वी दिनाकरन के नेतृत्व वाली पार्टी के गुट ने राज्यपाल सी.वी. राव को सूचित किया है कि वह तमिलनाडु में मुख्यमंत्री को बदलना चाहता है। इस गुट के एक सदस्य ने यह जानकारी दी। पट्टाली मक्कल कॉची (पीएमके) के नेता अंबुमणि रामदॉस ने कहा है कि राज्यपाल को किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त से बचने के लिए तुरंत मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी को सदन में अपनी सरकार का बहुमत साबित करने का आदेश देना चाहिए।

शशिकला व दिनाकरन के करीबी थंगातामिज चेलवन ने एक टेलीविजन चैनल से कहा, हमने राज्यपाल से कहा है कि हम मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी को बदलने के लिए कदम उठाएंगे।

उन्होंने कहा, हम मुख्यमंत्री को बदलने के लिए कदम उठा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पार्टी विधायक नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए बैठक करेंगे।

दिनाकरन गुट पलनीस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम की अगुवाई वाले दो प्रमुख गुटों के विलय के बाद पार्टी में खुद को अलग-थलग किए जाने से परेशान है। विलय के बाद पार्टी ने शशिकला को पार्टी महासचिव पद से हटाने का भी निर्णय लिया है।

दिनाकरन गुट के 19 विधायकों ने मंगलवार को राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की।

इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए पीएमके के रामदॉस ने कहा कि दिनाकरन गुट के 19 विधायकों ने राज्यपाल से कहा कि उन्होंने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है।

रामदॉस के अनुसार, एआईएडीएमके सरकार के पास विधानसभा में बहुमत नहीं है।

उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके के पास विधानसभा में 134 सदस्य (अध्यक्ष को निकालकर) हैं और दिनाकरन गुट के समर्थन के बगैर इनकी संख्या केवल 115 रह जाती है।

रामदॉस ने कहा कि एआईएडीएमके के ‘दो पत्ती’ चुनाव चिन्ह पर 2016 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अन्य दलों के तीन विधायकों ने भी दीनाकरन को अपना समर्थन दिया है। इसके परिणामस्वरूप सरकार का समर्थन करने वाले कुल एआईएडीएमके विधायकों की संख्या केवल 112 है, जो बहुमत के लिए आवश्यक संख्या से कम है।

तमिलनाडु विधानसभा में 234 सीटें हैं। एआईडीएमके की नेता जे. जयललिता के निधन के बाद से एक सीट खाली है।

233 सदस्यों में डीएमके के 89, कांग्रेस के आठ और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का एक सदस्य है।

Continue Reading

नेशनल

आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में जहां बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है तो वहीं झारखंड में परिणाम बीजेपी को निराश करने वाले हैं। महाराष्ट्र में अकेले भाजपा 131 सीटों पर आगे है। वहीं कुल 221 सीटें पर महायुति आगे है। झारखंड की बात की जाए यहां पर JMM गठबंधन आगे चल रहा है। इस समय वह 49 सीटों पर आगे है।विभिन्न राज्यों में विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भी भाजपा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भाजपा की इस जीत से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद नजर आ रहे हैं।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार की शाम को दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर जाएंगे। शाम में पीएम मोदी महाराष्ट्र में भाजपा+ की जीत और उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भी पार्टी के मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।

वहीं, शुरूआती रुझानों से उत्साहित भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महायुति अपने विकास कार्यों के कारण महाराष्ट्र में शानदार तरीके से सत्ता में वापस आ रही है। महाराष्ट्र चुनाव इस बात की लड़ाई थी कि जनता का जनादेश ‘विचार की विरासत’ को मिलेगा या ‘परिवार की विरासत’ को। महाराष्ट्र की जनता ने ‘विचार की विरासत’ को चुना और ‘परिवार की विरासत’ को हराया। झारखंड में अभी तक नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए हैं। महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि अंतिम परिणाम आने दें। फिर, जिस तरह से हमने एक साथ चुनाव लड़ा था, उसी तरह सभी तीन पार्टियां एक साथ बैठेंगी और निर्णय लेंगी कि सीएम कौन होगा।

Continue Reading

Trending