नेशनल
बिहार : महाबोधि मंदिर परिसर के पास मिला विस्फोटक, एनआईए ने शुरू की जांच
गया, 20 जनवरी (आईएएनएस)| बौद्ध संप्रदाय के महत्वपूर्ण तीर्थस्थल बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर के पास शुक्रवार को दो जगहों से विस्फोटक बरामद किए गए, जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने यहां पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। इस बीच, पूरे बोधगया स्थित सभी मठों (मोनेस्ट्री) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा लोगों से संदिग्ध या लवारिस वस्तुओं की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है। घटना के बाद राजधानी पटना के भी प्रमुख धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, शुक्रवार की देर शाम महाबोधि मंदिर के मुख्य द्वार नंबर चार तथा उसके सामने से लावारिस थैले मिले, जिसकी जांच के बाद इसमें विस्फोटक होने की पुष्टि हुई।
मगध प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विनय कुमार ने आईएएनएस को बताया, दो संदिग्ध वस्तुएं मिलने के बाद उसकी जांच कराई गई जिसमें विस्फोटक होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटकों को अपने कब्जे में लेते हुए उसे वहां से तत्काल हटा दिया। यह कितना शक्तिशाली विस्फोटक है, इसकी जांच की जा रही है।
विस्फोटक मिलने के बाद आसपास के सभी इलाकों में सघन तलाशी ली गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इसकी सूचना एनआईए को दे दी गई थी। एनआईए की टीम भी शनिवार को गया पहुंच गई आर इस मामले की जांच शुरू कर दी।
प्रशासनिक पदाधिकारियों के मुताबिक, अभी तक की जांच में सीसीटीवी कैमरे में तीन संदिग्ध देखे गए हैं, जिनके विषय में सूचना एकत्र की जा रही है।
इधर, सूत्रों का दावा है कि शुक्रवार देर शाम ही कालचक्र मैदन के समीप एक जेनरेटर सेट के पास बम विस्फोट हुआ था, हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने इस घटना को महाबोधि मंदिर में सुरक्षा की चूक मानने से साफ इंकार करते हुए कहा, यह संदिग्ध वस्तु मंदिर परिसर से बाहर बरामद किया गया है। उन्होंने दावा किया कि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था का ही नतीजा है कि समय रहते इन संदिग्ध वस्तुओं को बरामद कर लिया गया। उन्होंने कहा कि सभी मठों के प्रमुखों के साथ बैठक कर उनसे सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी थी जिसे और बढ़ा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा भी बोधगया में हैं और स्थानीय कालचक्र मैदान में उनका प्रतिदिन प्रवचन चल रहा है। दलाई लामा के प्रवास को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही बोधगया में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने का दावा कर रही थी। इस बीच शुक्रवार को बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी बोधगया के दौरे पर थे।
गौरतलब है कि विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर सहित बोधगया के कई हिस्सों में सात जुलाई 2013 में एक आतंकी संगठन द्वारा श्रृंखलाबद्ध विस्फोट किया गया था, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। इसके बाद से यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल1 day ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन1 day ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल1 day ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर