मुख्य समाचार
बिहार में भारत बंद का व्यापक असर, परिवहन प्रभावित
पटना, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) अधिनियम के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा गुरुवार को बुलाए गए एक दिवसीय भारत बंद का बिहार में असर देखा जा रहा है। बंद समर्थकों द्वारा कई स्थानों पर रेल और सड़क मार्ग बाधित कर प्रदर्शन किए जाने से यहां आवागमन पर प्रतिकूल असर देखा गया। कई स्थानों पर बंद समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प की भी सूचना है। प्रदर्शनकारियों ने एससी-एसटी एक्ट के संशोधन के विरोध में भारतीय जनता पार्टी और जद (यू) कार्यालय के सामने भी प्रदर्शन किया।
पटना, गया, भोजपुर, दरभंगा सहित करीब सभी जिलों के विभिन्न इलाकों में सवर्ण समुदाय के लोग सड़क पर उतरे और अधिनियम के विरोध में नारेबाजी की। कई इलाकों में बंद को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई।
पुलिस के अनुसार, राज्य के विभिन्न हिस्सों में एक दिवसीय भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारी सुबह ही सड़कों पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया। सड़कों पर प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए तथा केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए गए।
सवर्ण सेना के लोगों ने दरभंगा, आरा और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रेल मार्ग अवरुद्घ कर दिया जिससे ट्रेनों का परिचालन कुछ समय तक बाधित रहा। पटना के मोकामा में भी बंद समर्थकों द्वारा ट्रेन के रोके जाने की सूचना है।
बेगूसराय में सवर्णो ने कई सड़कों को जाम कर दिया एवं सरकार विरोधी नारेबाजी की। वैशाली के लालगंज में भारत बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है। आक्रोशित लोगों ने कई जगह पर मुख्य सड़कों को जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारी सड़क पर आगजनी कर हंगामा कर रहे हैं। हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है।
सासाराम में बंद समर्थकों ने अतिव्यस्त जीटी रोड को जामकर दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।
नालंदा, भोजपुर, गया, सारण, मुंगेर जिले में भी बंद समर्थक सड़क पर उतरे और विभिन्न सड़कों को जामकर प्रदर्शन किया। आरा में सरैया रोड पर बंद समर्थकों ने सड़क पर पेड़ गिराकर आवागमन बाधित कर दिया।
आरा और जहानाबाद में बंद समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प की भी सूचना है। आरा में बंद समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया जिसके जवाब में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
लखीसराय में सवणोर्ं ने सभी राष्ट्रीय और राजकीय पथों को जाम कर दिया तथा बाजार बंद कराए।
पटना में बंद समर्थक डाक बंगला चौराहा जाम करने पहुंचे जहां पुलिस ने उन्हें जल्द हटा दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में बंद समर्थकों का दस्ता भाजपा और जद (यू) प्रदेश कार्यालय पहुंचा जहां लोगों ने प्रदर्शन किया और केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की।
भारत बंद को लेकर राज्य में पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं। कई स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
प्रादेशिक
महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।
बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
मौके से फरार हुआ ड्राइवर
चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
नेशनल2 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, खुद भी लगाई झाड़ू