बिग बॉस
बेशर्मी की सभी हदें पार, पुनीश ने बंदिगी से कहा- पहले कपड़े उतारो यार
मुंबई। बिग बॉस का सीजन चाहे जो भी हो रोमांस हर बार होता है बिना रोमांस के अब तो बिग बॉस ही अधूरा लगता है। जी हां बिग बॉस-11 भी कुछ ऐसा ही है। यहां बंदिगी कारला और पुनीश के बीच उठा गर्माता प्यार अब भी बरकरार है।
अभी कुछ ही दिनों पहले जहां बंदिगी पुनीश को एक साथ लिपलॉक करते कैमरे ने कैद कर लिया था तो वहीँ इस बात से बेफिक्र ये कपल्स कुछ ही दिनों बाद एक बार फिर से घर के अंदर गलत तरीके से बैठते हुए नजर आए थे
बता दें कि, इनकी ऐसी हरकतों के चलते ‘वीकेंड के वार’ पर सलमान खान ने इनदोनो को जमकर लताड़ा भी था और दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी भी दी थी
लेकिन हर चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए इस बार दोनों चीजों को एक अलग ही लेवल पर ले गए हैं और उन्होंने ऐसा काम किया जो आपको हैरान कर देगा।
दरअसल, जब घर वाले अपने-अपने बेड पर थे तब पुनीश और बंदगी एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर एक कुर्सी पर अंधेरे में जाकर बैठे हुए थे। इस दौरान वे दोनों एक दूसरे को बार-बार किस करते दिखाई दिए। इसी बीच पुनीश बंदगी से कपड़े उतारने के लिए कहते हैं।
कुछ देर बाद बंदगी बाथरूम में जाती हैं और उनके पीछे पुनीश भी चला जाता है और इधर-उधर देखकर गेट बंद कर देता है। करीब आधे घंटे बाद 2 बजे बंदगी और पुनीश दोनों बाहर आकर बेड पर आते हैं।
तब बंदगी कहती हैं सो जाओ अब खत्म.. क्रॉस। जवाब में पुनीश कहता है कि अब क्या जो हो गया सो हो गया… कहता है घर वाले जूते मारेंगे तुम्हें और मुझे।
बता दें कि सलमान ने बंदिगी और पुनीश को नेशनल टीवी पर देखें जाने की चेतावनी दी थी और चेताया था की वे ऐसा कोई काम न करें जिससे उनकी इमेज ख़राब हो।
बिग बॉस
राहुल वैद्य-दिशा परमार ने बताया-इस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा Bigg Boss 17 का ताज
नई दिल्ली। सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी टीवी शो Bigg Boss 17 अपने अंतिम पड़ाव पर है। रविवार को Bigg Boss 17 का ग्रैंड फिनाले है, इसके बाद इस शो का एक और सफल सीजन समाप्त हो जाएगा।
फिनाले से पहले इस बात की चर्चा इस समय काफी जोरों-शोरों से चल रही है कि बिग बॉस 17 का वो कौन सा कंटेस्टेंट है, जो इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी को अपने घर ले जाएगा। इस बीच सिंगर राहुल वैद्य और उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने इस सीजन के विनर को लेकर खुलासा कर दिया है।
राहुल और दिशा ने बताया कौन जीतेगा बिग बॉस 17
इस समय हर किसी के जहन में ये सवाल उमड़ रहा है कि इस बार का बिग बॉस 17 का खिताब कौन जीतेगा। इस शो के ग्रैंड फिनाले में 24 घंटे का समय बाकी रह गया है और फैंस की एक्साइटमेंट सलमान खान के बिग बॉस 17 सीजन के फिनाले के लिए बड़ी हुई है।
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स रहे राहुल वैद्य और दिशा परमार को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस मौके का लेटेस्ट वीडियो वरिंदर चावला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस दौरान इस कपल बिग बॉस 17 विनर को लेकर बड़ा सवाल पूछा गया है। जिस पर इन दोनों अपनी राय दी है। राहुल वैद्य ने कहा है कि अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी में से कोई एक इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी पर कब्जा कर सकता है।
दूसरी तरफ दिशा परमार ने बताया है कि अंकिता वो कंटेस्टेंट हैं, जिनके सिर पर इस सीजन के विनर का ताज सज सकता है। ऐसे में राहुल और दिशा की ओर से विनर के खुलासे के बाद अंकिता और मुनव्वर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इस सीजन में एक साथ दिखे राहुल और दिशा
राहुल वैद्य और दिशा परमार ने भी अपने समय में बिग बॉस के घर में शानदार खेल दिखाया था। सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 14 में ये दोनों एक साथ नजर आए। इस दौरान राहुल ने फिनाले तक सफर तय किया था। हालांकि राहुल को रूबीना दिलैक के हाथों उस सीजन हार का सामना करना पड़ा था और उन्हें रनर अप रहकर संतुष्ट होना पड़ा था।
फिनाले की रेस में कौन-कौन शामिल
इस बार बिग बॉस सीजन 17 में 5 कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में शामिल हैं। जिनमें अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा,अंकिता लोखंडे, अरुण महाशेट्टी और मुनव्वर फारूकी का नाम शामिल है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि बिग बॉस 17 के 15 हफ्तों के लंबे सफर के बाद आखिरकार रविवार को कौन विनर बनेगा।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विस चुनाव: ‘आप’ ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव
-
नेशनल2 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार
-
नेशनल3 days ago
किसानों को शंभू बॉर्डर से हटाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
प्रादेशिक2 days ago
Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रु का निवेश, चार नए सीमेंट प्लांट होंगे स्थापित
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भागे
-
राजनीति3 days ago
78 साल की हुई पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं ने दी बधाई
-
खेल-कूद3 days ago
पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बिगड़े बोल, भारत को लेकर कही बड़ी बात