Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बोइंग ने जेटएयरवेज को दिया पहला ‘737 मैक्स विमान’

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)| विमानन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी बोइंग ने बुधवार को कहा कि इसने जेट एयरवेज को पहला ‘737 मैक्स’ विमान मुहैया करवाया है। कंपनी के मुताबिक, जेट एयरवेज नया व उन्नत 737 विमान की सेवा प्रदान करने वाली पहली भारतीय विमान सेवा प्रदाता कंपनी होगी। इस विमान में ईंधन दक्षता में वृद्धि दोहरे अंकों में की गई है। साथ ही, इसमें विमान यात्रियों के लिए अधिक सहूलियत व आराम भी मिलती है।

बोइंग ने एक बयान में कहा, मुंबई की विमानन सेवा कंपनी को पहली बार 150 737 मैक्स विमान मुहैया करवाया गया है। कंपनी ने बोइंग को दो अलग-अलग ऑर्डर में 75 जेट मुहैया करवाने की मांग की थी। इनमें एक ऑर्डर 2015 में और दूसरा इसी साल दिया गया था।

बोइंग के बयान के अनुसार, बोइंग के इतिहास में 737 मैक्स सबसे तेजी से मुहैया किया जाने वाला विमान है। कंपनी को दुनियाभर में 99 ग्राहकों से 4,500 ऑर्डर मिले हैं।

Continue Reading

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending