Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

ब्रूनो मार्स के एकल गीत को ग्रैमी अवॉर्ड

Published

on

Loading

न्यूयॉर्क, 29 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित 60वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में गायक ब्रूनो मार्स के एकल गीत ‘दैट्स वाट आई लाइक’ को ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गीत’ (सॉन्ग ऑफ द ईयर) का पुरस्कार मिला। ब्रूनो मार्स ने इस गीत के गीतकारों क्रिस्टोफर ब्रॉडी ब्राउन, जेम्स फॉन्टलेरॉय,फिलीप लॉरेंस, रे चार्ल्स मैकलॉग द्वितीय, जेरेमी रीव्स, रे रोमुलस और जोनाथन यीप के साथ मंच साझा किया।

ब्रूनो के इस गाने ने लुइस फॉन्सी, डैडी यांकी और जस्टिन बीबर के अभिनय वाले गीत ‘देसपसितो’, ‘जे-जी’ के ‘4:44’ जूलिया माइकल्स के ‘इशूज’ को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता।

इससे पहले ब्रूनो मार्स ने कार्डी बी के साथ ‘फिनिश’ गीत पर रंगारंग प्रस्तुति दी।

समारोह में पिछले साल लास वेगास में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई। कंट्री गायकों मैरेन मॉरिस, एरिक चर्च और ब्रदर्स ओसबोर्न ने एरिक क्लैप्टन के ग्रैमी विजेता गाने ‘टीयर्स इन हैवन’ गाकर मृतकों को याद किया।

गौरतलब है कि पिछले साल रूट 91 हार्वेस्ट फेस्टिवल में एक शख्स ने होटल की 32वीं मंजिल से लोगों पर अंधाधुंध गोलिया बरसाई थी, इस घटना में 58 लोग मारे गए थे।

Continue Reading

मनोरंजन

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों का मामूली कलेक्शन किया है। डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म क्रिटिक्स रिव्यू में भी लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाई। अब फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपयों की कमाई मेकर्स को निराश कर दिया है।

विदेशी कलाकारों से भरी है फिल्म

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई थी। फिल्म में टॉम मैकलेरेन के साथ जेनेट कार्टर, क्रिश्टीना गोदार्द, कैप्राइस ओटीटी, जो रसेल, माइक सार्स, एलिजा किम और जुलिया मेगन सुलिवन जैसे विदेशी कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म में लोगों ने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इस फिल्म का भविष्य इस वीकेंड पर तय हो जाएगा। फिल्म को सुजीत सिरकार ने डायरेक्ट किया है।

Continue Reading

Trending