Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

भद्र का महालया संगीत दुर्गा पूजा का पर्याय : ममता

Published

on

Loading

कोलकाता, 4 अगस्त (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महालया संगीत की दिग्गज आवाज बिरेंद्र कृष्ण भद्र की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह दुर्गा पूजा के पर्याय थे। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, बिरेंद्र कृष्ण भद्र को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह बंगालियों के लिए दुर्गा पूजा के पर्याय हैं। महालया पर प्रसारित रेडियो कार्यक्रम महिषासुर मर्दिनी का आभार।

महिषासुर मर्दिनी रेडियो कार्यक्रम के लिए 90 मिनट के संगीत की रचना 1931 में हुई थी जो आज भी काफी लोकप्रिय है। भद्र ने इस कार्यक्रम में श्लोकों को गाया था।

बिरेंद्र कृष्ण भद्र का जन्म चार अगस्त 1905 को हुआ था और वह 86 साल की उम्र में तीन नवंबर 1991 को चल बसे, लेकिन उनकी मधुर आवाज आज भी इस संगीत रचना के जरिए गूंजती है।

उनके संगीतमय नाटक का रिकार्ड किया गया संस्करण आज भी दुर्गा पूजा आरंभ होने के एक सप्ताह पूर्व महालया के दिन भगवती दुर्गा के धरती पर आगमन पर प्रसारित होता है।

भद्र नाटककार और निर्देशक भी थे। उनकी कृतियों में मेस नंबर 49 थियेटर और बिमल मित्र की रचना साहेब बीबी और गुलाम का नाट्य रूपांतरण शामिल हैं।

Continue Reading

IANS News

दिल्ली की हवा अभी भी “गंभीर श्रेणी” में, AQI 400 पार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश और दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति में बृहस्पतिवार को खासा सुधार रहा। कई दिनों के बाद दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से नीचे 371 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में है। बिहार का हाजीपुर एकमात्र शहर रहा जहां का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में 403 दर्ज किया। इसके बाद दिल्ली का स्थान रहा। वैसे दिल्ली के 35 निगरानी केंद्रों के डाटा में से सिर्फ छह केंद्रों ने वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की जबकि 28 केंद्रों में यह बेहद खराब श्रेणी में रहा। दिल्ली के कई इलाकों में आज भी 400 से ऊपर एक्यूआई दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा 424 जहांगीरपुरी का है।

दिल्ली में कहां कितना है एक्यूआई

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग एक्यूआई दर्ज किया गया है। आनंद विहार में 457, अशोक विहार में 455, चांदनी चौक में 439, आरके पुरम में 421 एक्यूआई दर्ज किया गया है जो कि गंभीर श्रेणी को दर्शाता है। बता दें कि 0-5- एक्यूआई को अच्छा, 51-100 एक्यूआई को संतोषजनक, 101-200 एक्यूआई मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बेहद खराब और 401-500 एक्यूआई को गंभीर श्रेणी माना जाता है। इसके उपर एक्यूआई के जाने पर इसे बेहद गंभीर की श्रेणी में रखा जाता है। स्मॉग के कारण दिल्ली में आने-जाने वाली ट्रेनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनसाधारण एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से दानापुर जाने वाली ट्रेन 661 मिनट लेट हो गई। वहीं हजर निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 110 मिनट लेट हो गई। वहीं रुनिचा एक्सप्रेस 24 मिनट देरी से चल रही है।

Continue Reading

Trending