Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

भवन परियोजनाओं में ऊर्जा दक्षता को ‘अक्रेक्स हॉल ऑफ फेम’

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)| हरित इमारतों में ऊर्जा दक्षता को सम्मानित करने के लिए अक्रेक्स ‘हॉल ऑफ फेम’ सम्मान दिया जाता है।

यह एक बेंचमार्क है जिसे इसराए ने डेनफोर्स इंडिया के साथ मिलकर शुरू किया है, जो इमारतों में ऊर्जा बचाने वाली एचवीएसी प्रणालियों के उच्चतम स्तर प्राप्त करने के लिए प्रौद्योगिकी, डिजाइन और सिस्टम में नएपन को बढ़ावा देती है।

आज के दौर में आर्थिक परिस्थितियों ने उपभोक्ताओं को सोचने पर मजबूर किया है कि वे ऊर्जा का उपयोग कैसे करे और भवनों की ऊर्जा दक्षता और स्थिरता को अधिकतम करें। ऐसे में नए निर्माण और नवीकरण में अधिक ऊर्जा कुशल निर्माण विधियों का इस्तेमाल करके ऊर्जा की खपत कम हो सकती है, जिससे बिजली की बचत होगी और बिजली उत्पादन में कमी होने से इसके उत्पादन के परिणामस्वरूप होने वाला हवा का प्रदूषण भी कम होगा।

प्रेसिडेंसिअल मेंबर और अक्रेक्स के अध्यक्ष डी. निर्मल राम ने कहा, अक्रेक्स हॉल ऑफ फेम हरित जि़ंदगी के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने और बढ़ावा देने के लिए एक मंच है और यह समारोह पिछले वर्ष में किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा करने के लिए था। हम बिल्डरों और आर्टेक्ट्स से निरंतर समर्थन की अपेक्षा करते है ताकि हमारा टिकाऊ इमारतों के निर्माण का सपना पूरा होने में सहायता मिले।

इस अवसर पर इशराए के प्रेसिडेंट मेंबर सुशील चौधरी ने कहा, ‘हम अक्रेक्स हॉल ऑफ फेम के लिए इस साल बड़े पैमाने पर प्राप्त प्रविष्टियों को देखकर अचंभित थे। हम बिल्डरों द्वारा ऊर्जा स्थिरता और इसके संरक्षण के महत्व के संदेश को फैलाने में सहायता के लिए किए गए प्रयासों को स्वीकारने और सम्मान करने में विश्वास करते हैं और यह हमारा इसी ओर प्रयास था।’

निर्माण क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने में कई कार्य हुए हैं जिन्हें इशराए द्वारा पहचाना और स्वीकार किया गया है।

द इंडियन सोसाइटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियर (इशराए) इशराए का एक अंतरराष्ट्रीय सहयोगी है और 1981 में नई दिल्ली के प्रख्यात एचवीएसी और आर पेशेवरों के एक समूह द्वारा स्थापित किया गया था।

आज 12,000 से अधिक एचवीएसी और आर पेशेवर इंजीनीयर के सदस्य हैं और इसके अतिरिक्त 7,500 छात्र-सदस्य हैं। इशराए ने पूरे देश में 41 केंद्र और उप केंद्र हैं, जिनका मुख्यालय दिल्ली में हैं। यह निर्वाचित अधिकारियों की एक टीम के नेतृत्व में है, जो सोसायटी के सदस्य हैंए स्वैच्छिक आधार पर काम कर रहे हैं और जिन्हें सामूहिक रूप से बोर्ड ऑफ गवर्नर्स कहा जाता है।

Continue Reading

Success Story

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending