मुख्य समाचार
भारत बंद : वाम दलों ने मोदी सरकार की अर्थी निकाली
नोएडा (गौतमबुद्ध नगर), 10 सितंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। मोदी सराकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भारत बंद के समर्थन में वामपंथी दलों ने सोमवार को मोदी सरकार की अर्थी निकाली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), मजदूर संगठन सीटू और भाकपा (माले) के कार्यकर्ता 10 बजे नोएडा के सेक्टर-8 स्थित माकपा कार्यालय पर इकट्ठा हुए और मोदी सरकार की अर्थी व पुतले के साथ बांसबल्ली मार्केट में जुलूस निकाला जो हरौला, लेबर चौक, नयाबांस, रजनीगंधा चौराहा, अट्टा पीर, अट्टा मार्केट, सेक्टर-27 व सेक्टर-29 होते हुए सेक्टर-10 में संपन्न हुआ।
मोदी सरकार की अर्थी व पुतले को पुलिस के अनुरोध पर नयाबांस लालबत्ती पर ही दाह-संस्कार व क्रियाकर्म के लिए सौंप दिया गया।
जुलूस के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा आम जनता के ऊपर अभूतपूर्व आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। पेट्रोलियम उत्पादों में घातक वृद्धि से करोड़ों भारतीयों के जीवन पर भारी कुप्रभाव पड़ रहा है। एक ओर किसान कृषि संकट के तले कराह रहे हैं, उनका उत्पादन खर्च और भी बढ़ गया है। दूसरी ओर इस मूल्य वृद्धि ने सभी क्षेत्रों में मुद्रास्फीति को बढ़ा दिया है जिसके चलते आर्थिक मंदी बढ़ गई है और रोजगार के अवसर घटते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय रुपये के मूल्य में अभूतपूर्व गिरावट मोदी सरकार द्वारा लागू की गई नीतियों के चलते गहरे आर्थिक संकट को दर्शा रही है। इस प्रकार लोगों पर आर्थिक हमला इस मोदी सरकार के द्वारा अनैतिक सांप्रदायिक तानाशाही हमलों में सबसे ऊपर है।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए माकपा (नोएडा) के सचिव मदन प्रसाद ने कहा कि जहां किसान देशभर में मोदी सरकार के वादे के अनुसार समर्थन मूल्य और ऋणमाफी की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग को मानने को तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से जनता कराह रही है और पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही वृद्धि ने आम जनता को हिलाकर रख दिया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम बढ़ाकर जनता के पैसे लूटना बंद करे और अपने वादे के अनुसार दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा करे। किसानों को लागत का डेढ़ गुना दाम तथा सभी कर्ज माफ करे।
प्रसाद ने कहा, यदि सरकार ने मूल्यवृद्धि वापस नहीं ली तो हम आगे और भी बड़ा आंदोलन करेंगे।
प्रदर्शन/जुलूस का नेतृत्व मदन प्रसाद, गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम सागर, भरत डेंजर, भीखू प्रसाद, आशा यादव, नरेंद्र पांडे, मिथलेश गुप्ता, विजय गुप्ता, ददन सिंह, हरिकिशन, आलम, गामा, राजकरन, सीमा देवी आदि ने किया।
नेशनल
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
नई दिल्ली। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शक्रवार को केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर अमित शाह चुप क्यों हैं?। केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है। इसका जवाब बीजेपी को देना होगा। क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है। उसे जेल में कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। वह गुजरात की जेल में रहते हुए भी देश-विदेश में गैंग कैसे चला रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी पूरी की है लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। दिल्ली में हत्याएं और बम ब्लास्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था कि एक वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे, कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं। दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर इसमें जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हो गए हैं। ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है? कैसे वह जेल में बैठ कर गैंग चला रहा है। इसके बारे में अमित शाह को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग… ऐसे दर्जन भर गैंग दिल्ली के अंदर सक्रिय हैं। कोई बता रहा था कि इन्होंने अपने एरिया बांट रखे हैं।
दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है। लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं। महिलाओं का रेप कर हत्या की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि लॉरेंस बिश्नोई BJP शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार, आज सुबह दिल्ली का औसतन एक्यूआई 302 दर्ज किया गया
-
मनोरंजन2 days ago
साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों के बीच 20 साल बाद तलाक
-
अन्य राज्य2 days ago
बिहार के दंपति ने अपनी चार साल की बेटी को 40,000 रुपये में बेचा
-
नेशनल2 days ago
‘बाल विवाह मुक्त भारत’ का शुभारंभ
-
नेशनल2 days ago
गुरुवार को प्रियंका गांधी ने लोकसभा की सदस्यता की ली शपथ
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली के बंटी-बबली नागपुर से 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार, नागपुर पुलिस के चढ़े हत्थे
-
खेल-कूद2 days ago
पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन लेंगे शपथ