Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

मप्र में पेट्रोल पर 4 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त कर

Published

on

Loading

भोपाल, 18 जुलाई (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश देश में शायद इकलौता ऐसा राज्य होगा, जहां पट्रोल और डीजल पर वैट व प्रवेश कर के अलावा अतिरिक्त कर लिया जाता हो। यहां पेट्रोल पर चार रुपये व डीजल पर डेढ़ रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त कर वसूला जाता है। विधानसभा में कांग्रेस विधायक शैलेंद्र पटेल ने जब वित्तमंत्री जयंत मलैया से पूछा कि राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर कितना कर वसूलती है, तब मंत्री ने बताया कि पेट्रोल व डीजल पर राज्य में अतिरिक्त कर भी वसूला जाता है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल पर 31 प्रतिशत वैट, एक प्रतिशत प्रवेश कर और चार रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त कर लिया जाता है। वहीं डीजल पर 27 प्रतिशत वैट व एक प्रतिशत प्रवेश कर के अलावा डेढ़ रुपये प्रति लिटर अतिरिक्त कर लिया जाता है। कर का निर्धारण मूल्य आधारित है।

मलैया ने बताया कि राज्य सरकार को वित्तवर्ष 2016-17 में पेट्रोल व डीजल से वैट, केंद्रीय विक्रय कर और प्रवेश कर से 8886 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। फिलहाल पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले करों में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है। किसानों को कर रहित डीजल उपलब्ध कराने की भी कोई योजना नहीं है।

वित्तमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य में कराधान राज्य की वित्तीय जरूरतों के हिसाब से किया जाता है।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending