बिजनेस
माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, एनवीडिया करेंगी एलीमेंट एआई में निवेश
सैन फ्रांसिसको, 16 जून (आईएएनएस)| प्रौद्योगिकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट, चिप-मेकर एनवीडिया और इंटेल मिलकर कनाडा की एक कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) स्टार्टअप कंपनी ‘एलीमेंट एआई’ में निवेश करेंगी। इंवेस्टोपीडिया की गुरुवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट अपनी वेंचर कैपिटल इकाई के जरिए तथा इंटेल अपनी इंटेल कैपिटल के जरिए यह निवेश करेगी।
‘एलीमेंट एआई’ की स्थापना महज 8 महीने पहले हुई है। यह एक प्लेटफार्म है जो कंपनियों को अपने व्यापार में सभी किस्म के एआई को लागू करने में मदद करती है। अब तक इस स्टार्टअप ने 10.2 करोड़ डॉलर की निधियां जुटाई है।
एलीमेंट एआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के हवाले से बताया गया, कृत्रिम बुद्धिमता वैश्विक कंपनियों के लिए बेहद जरुरी क्षमता है।
माइक्रोसॉफ्ट ने इससे पहले भी एआई क्षेत्र की एक कंपनी को समर्थ दिया। मई में माइक्रोसॉफ्ट ने बोनसाई नाम की कंपनी में 76 लाख डॉलर का निवेश किया था, जोकि केलिफोर्निया की एआई स्टार्टअप कंपनी है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने न्यूयार्क सिटी की एआई स्टार्टअप कंपनी एगोलो में भी निवेश किया है।
एनवीडिया के उपाध्यक्ष जेफ हर्बस्ट का कहना है, एलीमेंट एआई को एनवीडिया की उच्च प्रदर्शन क्षमता वाली जीपीयू और सॉफ्टवेयर का बड़े पैमाने पर लाभ मिलता रहेगा, ताकि वह दुनिया के सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों को सुलझा सके।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज