Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मारिन अगले साल नंबर-1 खिलाड़ी बनने को लेकर प्रतिबद्ध

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| चार सुपरसीरीज के फाइनल और एक जीत के साथ स्पेन की ओलम्पिक पदक विजेता कैरोलिना मारिन ने साल 2017 का अंत किया है। अपने इस प्रदर्शन से हालांकि मारिन संतुष्ट नहीं हैं और वह आने वाले साल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठी हैं। रियो ओलम्पिक-2016 में स्वर्ण जीतने वाली मारिन इस साल तीन टूर्नामेंट्स- इंडिया ओपन, मलेशिया ओपन और सिंगापुर ओपन में उप-विजेता रहीं। इंडिया ओपन में दिल्ली में उन्हें पी.वी. सिंधु ने मात दी। मलेशिया और सिंगापुर में उन्हें चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग ने हराया।

अंतत: वह सितंबर में अपना सूखा तोड़ने में सफल रहीं। जापान ओपन सुपरसीरीज में उन्होंने चीन की बिंगजियाओ को मात देते हुए खिताब अपने नाम किया।

उनकी खिताब के साथ साल का अंत करने की कोशिश नाकाम रही। वह चोट के कारण नवंबर में हांगकांग ओपन में नहीं खेल पाईं।

इस समय भारत में खेली जा रही प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में वह हैदराबाद हंटर्स के लिए खेल रही हैं।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, यह मेरा अच्छा साल नहीं रहा है, क्योंकि मुझे गंभीर चोटों से उबरना पड़ा है। मुझे अपने शरीर का ध्यान रखने की जरूरत थी।

उन्होंने कहा, यह साल गया, अब मैं नए साल की तरफ देख रही हूं, जहां मुझे नई चुनौतियों का इंतजार है।

मारिन ने कहा, मैं आने वाले टूर्नामेंट में कुछ बड़ी जीत हासिल करना चाहती हूं। अगला साल पहले से ही काफी व्यस्त है, पीबीएल के बाद हमें लगातार तीन टूर्नामेंट खेलने हैं। यह सभी खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होने वाला है।

मारिन विश्व बैडमिटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की रैंकिंग में पहले स्थान पर रही हैं, लेकिन वह फिसल कर चौथे स्थान पर आ गई थीं।

उनसे जब पूछा गया कि इस प्रतिस्पर्धी माहौल में पहला स्थान बनाए रखना कितना मुश्किल होता है?

इस सावल के जवाब में मारिन ने कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए विश्व रैंकिंग में नंबर-1 बने रहना नामुमकिन है। आप जब अपने खेल के शीर्ष पर होते हो तो भी हर टूर्नामेंट जीतना मुश्किल होता है।

मारिन ने कहा, मेरी तरफ से, मैं अपने खेल में सुधार करना चाहती हूं, ताकि आने वाले वर्षो में शीर्ष पर रह सकूं। मैं अगले साल विश्व चैम्पिनयशिप और ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप जीतना चाहती हूं।

उन्होंने कहा, मैं जानती हूं कि यह आसान नहीं होगा, लेकिन मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं और यही मेरा अगले साल का लक्ष्य रहेगा।

सिंधु और सायना नेहवाल के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता के बारे में मारिन ने कहा कि यह दोनों काफी शानदार खिलाड़ी हैं और इसलिए इनके खिलाफ वह रणनीति बनाकर उतरती हैं।

Continue Reading

खेल-कूद

IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट

Published

on

Loading

पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले टेस्ट मैच में आज को दूसरे दिन का खेल जारी है। इस मैच का आयोजन पर्थ स्थित ऑप्टस स्टेडियम में किया जा रहा है। मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। इन दोनों के बीच ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शुभारंभ है और दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।

मैच में टॉस जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की पारी 150 रनों पर समाप्त हो गई है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर ही ऑलआउट हो गई वहीं भारत ने 46 रनों की लीड ले ली। भारत की दूसरी पारी जारी है। फिलहाल यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (IND vs AUS 1st Test Playing XI)

भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

Continue Reading

Trending