Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मुंबई इंडियंस के लिए खेलना सपना सच होने जैसा : हार्दिक

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कहा है कि गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए खेलना उनके लिए सपना सच होने जैसा है। मुंबई इंडियंस के पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज लसित मलिंगा जैसे दिग्गजों का कोचिंग स्टाफ है। इसके अलावा भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं जबकि वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी किरोन पोलार्ड भी टीम का हिस्सा हैं।

हार्दिक शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में ताइवान एक्सपो में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा, टीम में कई सारे दिग्गज हैं और हर दिन हमें एक नई चीज सीखने को मिलती है। इसलिए मुंबई इंडियंस के लिए खेलना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।

हार्दिक ने मुंबई इंडियंस के अपने साथी ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के साथ ताइवान एक्सपो का दौरा किया।

मुंबई की टीम आईपीएल के 11वें संस्करण में अंकतालिका में 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। टीम ने अब तक खेले गए 13 मैचों में से छह जीते हैं।

मुंबई को अपने आखिरी लीग मैच में रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ना है और हार्दिक का मानना है कि टीम इस चुनौती के लिए तैयार है।

हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, हमारी टीम का हमेशा से यह मानना रहा है कि हम अपना सर्वश्रेठ दें, हारना और जीतना खेल का हिस्सा है। प्लेआफ को लेकर आगामी मैचों के लिए टीम वास्तव में सकारात्मक है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending