प्रादेशिक
मुंबई में 2 दमकलकर्मियों की मौत
मुंबई। फिल्म नगरी में एक इमारत में लगी आग बुझाने गए मुंबई फायर ब्रिगेड के दो अग्निशमन कर्मियों की जलकर मौत हो गई। यह जानकारी रविवार को एक अधिकारी ने दी। बीएमसी आपदा नियंत्रण के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन कर्मी एम.एन. देसाई और एस.डब्ल्यू. राणे शनिवार देर शाम एक इमारत में लगी आग बुझाने गए थे। दोनों का तभी से कोई अता-पता नहीं था।
अधिकारी ने कहा कि देर रात करीब 12.30 बजे इमारत के मलबे में उनके बुरी तरह जले शव बरामद हुए। शव 80 फीसदी से अधिक झुलस चुके थे। उनके अलावा आग की वजह से मुंबई के प्रमुख अग्निशमन अधिकारी सुनील नेसरिकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एस.जी. अमीन भी गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें शुरुआती उपचार के बाद नवी मुंबई स्थित नेशनल बर्न्सज सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
ये अधिकारी शनिवार शाम दक्षिणी मुंबई के कालबादेवी इलाके में स्थित 50 साल पुरानी गोकुल निवास इमारत में लगी आग बुझाने गए थे। इमारत के अंदर फंसे चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। आग को देखते हुए एहतिहात के तौर पर आसपास की कई अन्य इमारतों को खाली करा लिया गया था। आग बुझाने के दौरान इमारत के कई हिस्से भरभराकर गिर पड़े, जिनमें देसाई व राणे दब गए। सात घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया जा सका।
पंजाब
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्री फतेहगढ़ साहिब की ओर जाने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए दिए 96 लाख
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुद्वारा साहिब को जाने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए 95.54 लाख रुपए जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित शहीदी सभा के दौरान गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इससे सुविधा होगी. भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए आवश्यक फंड जिला प्रशासन को जारी कर दिए गए हैं. इसी के साथ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस काम को तेजी से पूरा किया जाए.
उन्होंने जोर देकर कहा कि फतेहगढ़ साहिब की पवित्र धरती केवल सिख समुदाय को ही नहीं बल्कि समूची मानवता को प्रेरणा देती है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने यहां आते हैं. छोटे साहिबजादों की कुर्बानी का जिक्र करते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि ऐसी मिसाल दुनिया के इतिहास में कहीं और नहीं मिलती.
श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी न हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन को पवित्र स्थान पर माथा टेकने के समय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं. भगवंत सिंह मान ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी न रहे, इसलिए वे सभी व्यवस्थाओं की खुद निगरानी करेंगे, ताकि संगत को किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पवित्र स्थल पर आने वाले हर श्रद्धालु के लिए अधिकतम सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए उचित प्रबंध किए जाएं.
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार3 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
दिसंबर 2026 में देश को मिलेगा पहली नाइट सफारी का उपहार: मुख्यमंत्री