मुख्य समाचार
मैनचेस्टर हमले के बाद ब्रिटेन में अलर्ट
मैनचेस्टर, 23 मई (आईएएनएस)| ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरिना में सोमवार रात एक कॉन्सर्ट के ठीक बाद हुए हमले में 22 लोगों की मौत के बाद प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने मंगलवार को डाउनिंग स्ट्रीट में आपात कोबरा बैठक बुलाई।
हमला अमेरिकी पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के ठीक बाद 10.35 बजे हुआ, जिसमें मरने वाले 22 लोगों में बच्चे भी शामिल हैं। इस हमले में 59 अन्य घायल हो गए। हमले को एक पुरुष आत्मघाती हमलावर द्वारा अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है। मैनचेस्टर एरिना में मौजूद लगभग 20,000 लोग कन्सर्ट समाप्त होने के बाद निकास द्वारों से बाहर निकल रहे थे, जब यह विस्फोट हुआ।
कोबरा एक ‘क्राइसिस रिस्पांस कमेटी’ है।
यह लंदन में सात जुलाई, 2005 को हुए हमले के बाद दूसरा बड़ा हमला है, जिसमें 52 लोगों की मौत हो गई थी।
देश में आठ जून को होने वाले आम चुनाव के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने मंगलवार को अपना चुनाव अभियान स्थगित कर दिया। ब्रिटेन की गृह मंत्री अंबर रूड, ग्रेटर मैनचेस्टर के महापौर एंडी बर्नहाम, पूर्व लॉर्ड मेयर अफजल खान और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी इस हमले की निंदा की है।
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बताया कि हमलावर ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया, जिसकी विस्फोट में मौत हो गई। वह घटनास्थल पर आईईडी लेकर आया था।
ग्रैंडे की टीम के सदस्य ने पुष्टि की कि इस हमले में ग्रैंडे घायल नहीं हुई हैं।
ग्रैंडे ने घटना के कई घंटों बाद ट्वीट कर कहा, टूट गई हूं। मुझे बहुत खेद है। मेरे पास शब्द नहीं है।
गृह मंत्री अबंर रूड ने कहा कि यह घटना बहुत ही बर्बर थी और लोगों को जानबूझकर निशाना बनाया गया।
मेयर बर्नहम ने कहा, यह बहुत ही अमानवीय कृत्य था। हमारी संवेदनाएं और सहानुभूति पीड़ितों के साथ हैं। हम पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। हम आज दुख में हैं, लेकिन मजबूत हैं।
थेरेसा मे ने जारी बयान में कहा, हम घटना की पूरी जानकारी जुटाने में लगे हैं, पुलिस इस घटना को आतंकवादी घटना के तौर पर देख रही है। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं।
विस्फोट के बाद 60 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे और इस संबंध में 240 कॉल किए गए।
ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के समर्थकों को सोशल मीडिया पर विस्फोट जश्न मनाते देखा गया।
विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने भी पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैनचेस्टर में घातक हमला। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा, हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के मुताबिक, वह इस घटना पर करीब से निगाह बनाए हुए है।
मैनचेस्टर सिटी काउंसिल के नेता सर रिचर्ड लीज ने कहा कि शहर आतंकवादियों को विभिन्न समुदायों को बांटने नहीं देगा।
मैनचेस्टर में होटलों और लोगों ने अपने घर मदद के लिए खोल दिए हैं। विस्फोट के एक घंटे के भीतर लोगों ने जरूरतमंदों को पनाह देना शुरू कर दिया है। लोग हैशटैग रूमफॉरमैनचेस्टर नाम से मदद कर रहे हैं।
टैक्सी चालक और स्थानीय लोग निशुल्क लोगों की मदद कर रहे हैं।
ग्रैंडे की रिपब्लिक रिकॉर्ड्स लेबल की पैरेंट कंपनी यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा, हम मैनचेस्टर में आज रात (सोमवार) की इस घटना से दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं।
एड शीरन, निक्की मिनाज, केटी पेरी और अन्य संगीतकारों ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है।
वहीं, यूके नेशनल रेल के मुताबिक, एरिना के पास स्थित मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन को मंगलवार के लिए बंद कर दिया गया है।
इससे पहले जून 1996 में आयरिश रिपब्लिक आर्मी (आईआरए) ने एरिना के पास एक ट्रक-बम विस्फोट कर दिया था, जिसमें सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।
(लेखक लंदन स्थित ‘एशियन लाइट’ के संपादक हैं। ये उनके निजी विचार हैं। )
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?