Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

राजकुमार राव ने पूरी की ‘बोस डेड ऑर अलाइव’ की शूटिंग

Published

on

Loading

मुंबई, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| अभिनेता राजकुमार राव ने वेब श्रृंखला ‘बोस डेड/अलाइव’ की शूटिंग पूरी कर ली है।

एएलटी बालाजी के इस शो में राजकुमार स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता सुभाष चंद्र बोस के किरदार में नजर आएंगे। श्रंखला का निर्देशन पुलकित ने किया है, जबकि हंसल मेहता इसके रचनात्मक निर्देशक हैं।

राजकुमार राव ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ..और मेरी एक महात्वांकांक्षी परियोजना की शूटिंग पूरी हो गई..बोस..एकता कपूर, हंसल मेहता, नवीन कस्तुरिया, पत्रलेखा का आभार।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ‘काई पो छे’, ‘शाहिद’, ‘सिटी लाइट्स’, ‘अलीगढ़’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता की छाप छोड़ी है। वह जल्दी ही ‘न्यूटन’, ‘लव सोनिया’, ‘5 वेडिंग्स’, ‘इत्तेफाक : इट हैपन्ड वन नाइट’ और ‘फन्ने खान’ में नजर आएंगे।

Continue Reading

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा, जानें क्या है मामला ?

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति प्रोड्यूसर राज कुंद्रा के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है. ये छापा एक्ट्रेस के सांताक्रूज में स्थित घर पर मारा गया है. ईडी के ऑफिसर 29 नवंबर की सुबह 6 बजे ही शिल्पा शेट्टी के घर पहुंच गए. ये छापेमारी पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े मामले में की गई है. हालांकि, केवल राज कुंद्रा ही नहीं बल्कि पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े लोगों पर ईडी की छापेमारी हुई है. इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी के पति की पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है.

पूरा मामला?

साल 2017 में गेन बिटकॉइन नाम से एक इनवेस्टमेंट कंपनी लॉन्च की गई थी। इस कंपनी में बिटकॉइन को माइन करने के लिए लोगों से इनवेस्ट कराया गया था। जिसके बदले लोगों को 10 प्रतिशत का हैवी रिटर्न देने का वादा था। इस पोंजी स्कीम लोगों ने खूब पैसा लगाया। लेकिन 1 साल बाद ही 2018 में इस कंपनी की पोल खुल गई। जब लोगों का लगा पैसा डूबने लगा तो शिकायतें दर्ज हुईं। इसके बाद 2018 और 2019 में महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। जब ये मामला ईडी के पास पहुंचा तो अमित भारद्वाज समेत कई लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसी दौरान इस स्कैम के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज के खाते से 285 बिटकॉइन राज कुंद्रा को भेजे गए थे। जिसके बाद राज कुंद्रा का नाम भी इस मामले में शामिल हो गया। इन बिटकॉइन की कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अब इसी मामले में ईडी ने राज कुंद्रा के घर छापा मारा है।

Continue Reading

Trending